कुशीनगर से आदर्श दुबे की रिपोर्ट
आगामी 2019 के लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए कोई भी पार्टी अपनी उपलब्धियों को बताने में कोई कसर नही छोड़ना चाहती इस लिए उद्घाटन में पीएम मोदी को बुलाने की तैयारी चल रही है।।इस वर्ष सितंबर में उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित है।।उक्त समारोह में 14 बौद्ध देशों के राजनयिकों और शीर्ष के पर्यटन कारोबारियों को बुलाने की भी योजना है।।।कुशीनगर के सांसद सांसद राजेश पांडेय ने पीएमओ कार्यालय द्वारा सज्ञान लेने की बात कही गई।आपको बता दे कि पहले इसका उद्घाटन जून माह में ही होना था पर निर्माण कार्य समय से पूरा नहीं हो सका।।अभी एटीसी बिल्डिंग और अग्निशमन भवन का कार्य चल रहा है।। यहां 3200 मीटर लंबा रन वे एप्रन सहित बनकर तैयार हो चुका है।
Tap here for latest news, entertainment news from India in Hindi. Read news from your city. न्यूज़ हिन्दी में पढ़े ।
Thursday, May 10, 2018
सितम्बर में साकार हो सकता है कुशीनगर का ये बड़ा सपना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment