आदर्श दुबे की रिपोर्ट
गोरखपुर तीब्र गति से बनारस की तरफ जा रही जनरथ बस up650488 मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी जिससे मौके पर महिला की मौत हो गयी।थानाध्यक्ष बेलीपार जगत नारायण सिंह एवम उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार मिश्र ने ततपरता दिखाते हुए बस एवम परिचालक को हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर से आरही जनरथ बस बेलीपार से आरहे एक मोटरसाइकिल को ऊंचगांव के पास ठोकर मार दी ।मौके पर सहजनवा निवासिनी प्रमिला पत्नी लालबचन आयु लगभग 30 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गयी एवम मोटरसाइकिल पर सवार एक और महिला गम्भीर रुप से घायल हो गयी।जिसे पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया।महिला अपने पति लालबचन एवम माँ के साथ बगहावीर बाबा मंदिर कौड़ीराम से अपने नायके भगवानपुर जा रही थी।रास्ते में यह हादसा हो गया। थानाध्यक्ष बेलीपार जगतनारायण सिंह ने स्वयं अपने हमराहियों के साथ घायल को एम्बुलेंस पर लादा।
Tap here for latest news, entertainment news from India in Hindi. Read news from your city. न्यूज़ हिन्दी में पढ़े ।
Sunday, May 20, 2018
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत एक घायल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment