कुशीनगर से आदर्श दुबे की रिपोर्ट
जनपद में लूट और चोरी से सम्बंधित अभियुक्तो के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय के दिशा निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोबिन्द ,क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में बीती रात रात्रि गस्त के दौरान तमकुहीराज कस्बे में एक मोबाइल के दुकान का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास करते विकाश सिह पुत्र पशुराम सिह,निवासी लबनिया तोला कपरधिका थाना पटहेरवा को मोके पर गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी उसी गांव के मुन्ना प्रसाद पुत्र अमर प्रसाद अंधरे का लाभ लेते भाग निकला।एक अदद कट्टा 315 बोर,एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर।एक हथौडी ,हीरो सपेलेंडर प्रो मोटरसाइकिलगिरफ्तार औऱ बरामद करने वाली टीमप्रभारी निरीक्षक गजेंद्र राय, उप निरीक्षक अमित कुमार राय,चौकी प्रभारी तमकुहीराज बिकाश यादव,एच् सी पी रामशब्द,का योगेश यादव,राम प्रबेश यादव।
Tap here for latest news, entertainment news from India in Hindi. Read news from your city. न्यूज़ हिन्दी में पढ़े ।
Tuesday, May 22, 2018
चोरी की मोटरसाइकिल और कट्टे समेत अपराधी गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment