गोन्डा ब्यूरो पवन कुमार द्विवेदी
गोंडा।प्रदेश व केन्द्र सरकार हर बेघर व गरीब को आशियाना देने के लिए संकल्पित है। कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की इस आवास योजना से वंचित नहीं रहने पाएगा। इसके अलावा गरीबों के उत्थान, कल्याण व आर्थिक विकास के लिए सरकार तमाम तरह कीे जनकल्याणकारी व विकासपरक याजनाओं का संचालन कर रही है। सभी पात्र को बिना किसी भेदभाव के ओर बिना किसी सुविधाशुक्ल के योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। जिला प्रशासन इसके लिए पूरी कृतज्ञता ओर पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है। यह बातें सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने विकासकखण्ड करनैलगंज परिसर में 270 आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने के पूर्व अपने सम्बोधन में कही।बतातें चलें जिला प्रशासन की ओर से विकासखण्ड करनैलगंज के 200 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा 70 मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को सांसद कैसरगंज, डीएम व सीडीओ द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। सांसद कैसरगंज ने कहा कि वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक जनगणना में गोण्डा जिले के नब्बे हजार पात्र लाभार्थियों तथा बहराइच के 65 हजार पात्रों का नाम पात्रता सूची में शामिल नहीं किया गया था जिसके कारण पात्रों को आवास योजना लाभ नहीं मिल पा रहा था। परन्तु अब प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश फिर से सर्वे कराया गया तो जिले में 90 हजार गरीब व्यक्ति पात्र मिले जिन्हें सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है इसके अलावा बाढ़ के दौरान अपना घर-बार गवंा बैठे पात्रों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होने सरकार की जनकल्याणकारी व विकासपरक योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, विद्युतीकरण, जनधन योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत जैसी महत्वांकाक्षी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होने खुले मंच से आहवान किया कि आवास योजना देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा दी जा रही है इसलिए किसी प्रधान व दलाल के बहकावे में न आएं ओर बिना किसी सुविधाशुल्क के जिला प्रशासन उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएगा। डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने कहा कि विकासखण्ड करनैलगंज में 964 प्रधानमंत्री आवास तथा 448 मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। सीडीओ अशोक कुमार ने सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी व विकासपरक योजनाओं के बारे में पूरा विवरण देते हुए कहा कि सरकारी योजना में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी तथा पूरी पारदर्शिता के साथ पात्रों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा।
इस दौरान परियोजना निदेश डीआरडीए, भाजपा नेता विन्देश्वरी प्रसाद सिंह लाल साहब, सीओ करनैलगंज जंटा श्ंकर राव, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, युवा भाजपा नेता दीपक सिंह, सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
Tap here for latest news, entertainment news from India in Hindi. Read news from your city. न्यूज़ हिन्दी में पढ़े ।
Wednesday, November 14, 2018
सांसद डीएम और एसपी ने मिलकर आवास लाभार्थियों को बांटे स्वीकृत पत्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment