गोंडा ब्यूरो पवन कुमार द्विवेदी
गोंडा। यूपी जर्नलिस्ट। एसोसिएशन (उपजा) की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष श्रवण त्रिपाठी ’सोनू’ की अध्यक्षता व जिला महामंत्री हेमन्त पाठक के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी वर्ष 2019 में उपजा की सदस्यता बढ़ाने, आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा एवं पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष श्रवण त्रिपाठी ने कहा कि उपजा पत्रकारहितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। जो अपने सदस्यों को परिवार का हिस्सा मानता है तथा उसकी किसी भी समस्या पर शासन-प्रशासन स्तर तक आवाज उठाने से किंचित पीछे नही हटती है। अतः उपजा के पत्रकार साथी निडरता एवं निष्पक्ष्ता से अपनी कलम चलाएं। उन्होंने उपजा की सदस्यता पर कहा कि संगठन में वही व्यक्ति शामिल हो सकता है, जो वास्तव में पत्रकार हो। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अब से जो भी सदस्य लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहेगा उसकी सदस्यता समाप्त कर दिया जायेगा। उन्होंने तहसील स्तर पर शीघ्र ही कार्यकारिणी के गठन कराये जाने की बात कही। बैठक का संचालन कर रहे जिला महामंत्री हेमन्त पाठक ने कहा कि पत्रकारों को द्वेस की भावना से परे होकर निष्पक्षतापूर्वक पत्रकारिता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी पत्रकार साथी के साथ किसी के भी द्वारा अन्याय या शोषण किया गया तो उपजा कतई चुप रहने वाली नहीं है। वहीं वरिष्ठ सदस्य धर्म प्रकाश शुक्ला ने ग्रामीण अंचलों के पत्रकारों हेतु कार्यशाला/प्रशिक्षण आयोजित कराए जाने तथा जिले के अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण अंचलों में पत्रकारिता के दौरान खबरों पर अधिकारियों के वक्तव्य लेने में आसानी होगी। इसी तरह बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार मनोज मौर्य ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों को समाज तक पहुंचाना ही पत्रकारों का मुख्य कार्य है। जनता पत्रकारों को समाज का आईना मानती है। अतः हमें अपनी कलम चलाने से पहले वास्तविकता तथा खबर की सत्यता की जानकारी अवश्य कर लेनी चाहिए। बैठक को उपाध्यक्ष कौशल पांडेय, विजय सोनी, पुनीता मिश्रा, अनिल मिश्रा, विनोद शुक्ला, श्याम नारायण पांडेय आदि ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान उपाध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, सहसंगठन मंत्री किशोर चन्द्र जायसवाल, प्रदीप शुक्ला, राहुल चैहान, शिव कुमार शुक्ला, ओमप्रकाश मिश्रा समेत दर्जनों उपजा के लोग मौजूद रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने 09 दिसम्बर 2018 को आगामी बैठक आयोजित किये जाने की घोषणा किया है। उन्होंने सभी सदस्यों सेे बैठक में उपस्थित रहने की अपील किया है।
Tap here for latest news, entertainment news from India in Hindi. Read news from your city. न्यूज़ हिन्दी में पढ़े ।
Wednesday, November 28, 2018
जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा की बैठक गोंडा में सम्पन्न
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment