बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन को लोग एंग्री मैन के नाम से भी जानते हैं लेकिन ये गुस्सैल एक्टर भी अपनी रियल लाइफ में किसी से बहुत डरता हैसोनी टीवी के पसंदीदा का फिनाले एपिसोड जल्द ही ऑनएयर होने वाला है. उससे पहले सीजन 10 के कुछ यादगार लम्हें सोनी टीवी एक वीडियो में संजोकर लाया है.इस वीडियो में एक कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से सवाल करता है कि क्या आप भी अपनी वाइफ से डरते हैं तो बिग बी जवाब देते हैं कि 'हां, मैं जया से डरता हूं.' इसके जवाब में कंटेस्टेंट कहता है कि पहली बार देखा है कि एंग्री मैन भी किसी से डरता है. इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन की बोलती बंद हो जाती है.
कुछ दिन पहले बिग बी ने अपने ट्वटिर अकाउंट पर फिनाले एपिसोड की जानकारी देते हुए केबीसी का अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा था कि इस सीजन का समापन. यह 'केबीसी' का 10वां सीजन है. साल 2000 से शुरू हुए 'केबीसी' के 18 साल हो गए. मेरे लिए 'केबीसी' के 716 एपिसोड, नौ सत्रों में 855 घंटे और हर एपिसोड पर लगभग 3-4 घंटे का अतिरिक्त काम और हर एपिसोड पर 4-5 घंटे की और तैया
Tap here for latest news, entertainment news from India in Hindi. Read news from your city. न्यूज़ हिन्दी में पढ़े ।
Wednesday, November 28, 2018
अमिताभ बच्चन बोले हां मैं जया से डरता हूँ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment