नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय के अंदर हमला हुआ है. केजरीवाल पर एक अनजान शख्स ने मिर्ची पाउडर फेंका. इस हमले में अरविंद केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री लंच के लिए अपने चेंबर से निकल कर घर जा रहे थे, इसी दौरान हमला करने वाला शख्स बात करने के बहाने करीब आया.हमला करने वाले शख्स अनिल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, हमलावर की उम्र 42 साल के आस पास बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक गोली मारने की भी धमकी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर ने कहा कि मैंने फेसबुक पहले ही हमला करने की जानकारी दी थी. हमले के बाद दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. दिल्ली सचिवालय में अंदर जाने के लिए किसी को भी कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है. ऐसे में सवाल है कि हमला करने वाला शख्स अपने साथ मिर्ची पाउडर लेकर मुख्यमंत्री के पास कैसे पहुंच गया आम आदमी पार्टी के नेता राघव चढ्ढा ने कहा, "मैं इस घटना का चश्मदीद गवाह हूं, आज दोपहर में मैं भी उनके साथ मौजूद था वो थोड़ा आगे चल रहे थे. इसी दौरान एक शख्स उनके पास आया और चश्मा छीना और आंख में मिर्ची पाउडर फेंकने का काम हुआ है. ये पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री पर इस तरह का हमला हुआ है, पिछले साढ़े तीन साल में कई बार उन पर हमला हो चुका है या फिर हमले की कोशिश की गई है. इससे साफ है कि दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है. राज्य का मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो फिर राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति समझी जा रही है. सुरक्षा में हुई इस चूक के लिए जिम्मेदार पुलिस वालों के पर कार्रवाई होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment