रेडी पटरी और फुटपाथ के दुकानदारों को उजाड़ने के विरोध में 30 अगस्त को नोएडा प्राधिकरण पर किया जाएगा विशाल प्रदर्शन -गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण के नाम पर रेहडी पटरी खोखा आदि पथ - विक्रेताओं को उजाड़ने व तोडफोड करने के लिए चल रहे अभियान के खिलाफ रेहड़ी पटरी के दुकानदारों ने संगठित होकर विरोध करना शुरू कर दिया इसी क्रम  में नोएडा प्राधिकरण द्वारा भंगेल सैक्टर-106 नोएडा में वर्षो-वर्षो से लग रहे सप्ताहिक बाजार मंगलवार व शनिवार को अवैधानिक तरीके से बन्द कराने से रोजी रोटी के लिए मोहताज हुए फुटपाथ के दुकानदारों ने सीटू नेताओं के नेतृत्व में भंगेल गन्दा लाने के पास विरोध सभा किया और नोएडा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ संगठित होकर लड़ने का ऐलान किया सभा में सभी दुकानदारों ने सीटू की सदस्यता लेकर भंगेल बाजार कमेटी का चुनाव किया जिसमें विरेन्द भाटी अध्यक्ष, धर्मेन्द, गुन्ना, उपाध्यक्ष, मनोहर कुमार- महासचिव, रामानन्द सागर सचिव, सुरेश नन्हे, सह सचिव, रवि-कोषाध्यक्ष, दीनबन्धु -सह कोषाध्यक्ष गरीबा- प्रचार मंत्री, जगतराम व अनिल कार्यकारणी सदस्य चुने गये।
सभा में निर्णय लिया गया कि सभी पथ विक्रेताओं को संगठित करके 30 अगस्त 2019 को नोएडा प्राधिकरण सैक्टर-6 नोएडा पर प्रातः 11 बजे से विशाल धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा और उक्त प्रदर्शन की तैयारी के 28 अगस्त 2019 को शिमला पार्क सैक्टर-12 नोएडा पर दोपहर 12 बजे सभा की जायेगी उक्त आन्दोलन में शामिल होने के लिए सभी पथ विक्रेताओं की एसोसिएनों/यूनियनों एवं सामाजिक संगठनों को अपने-अपने झण्डा बैनर के साथ आमंत्रित किया जायेगा।
भंगेल में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की बात करने वालों की सरकार की नोएडा प्राधिकरण की सी0ओ0 व पुलिस जनता की रोजी-रोजगार पर हमला कर रही है। लोकसभा चुनाव हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के नोएडा प्राधिकरण व पुलिस ने स्ट्रीट वेण्डरों पर दमन बढ़ा दिया है। जिसे मजदूर संगठन सीटू और फुटपाथ के दुकानदारों एसोसिएशन कतई बरदास्त नहीं करेगी उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण पथ विक्रेताओं को उजाड़ना धमकाना बंद करें और सबका सर्वे कर लाईसेंस व जगह मुहैया कराये क्योंकि कानून में भी यही प्रावधान है।
सभा को सीटू के जिला कोषाध्यक्ष रामस्वारथ, रेहडी- पटरी केे नेता विरेन्द्र भाटी, धर्मेन्द्र, मुन्ना, मनोहर कुमार, रामानन्द सागर, सुरेश, नन्हे, रवि, दीन वन्धु, गरीबा, जगतराम, अनिल आदि ने सम्बोधित किया।
अभियान के उसी क्रम में एक सभा सैैक्टर-16 नोएडा में रेहड़ी पटरी के नेता रवीन्द्रशाह व ब्रहमपाल सिंह के नेतृत्व में हुई तथा उक्त मुद्दे को लेकर सीटू नेताओं ने जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह से मुलाकात किया तो उन्होंने भी नोएडा प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र की बात कह कर टाल दिया।
रिपोर्ट-
राम स्वारथ