नोएडा के सेक्टर 63 छिजारसी में चला पीला पंजा

नोएडा मैं इन दिनों नोएडा प्राधिकरण द्वारा सफाई अभियान काफी जोर जोर से चलाया जा रहा है पूरे नोएडा में लगने वाली रेडी पटरी दुकानदारों को हटाए जाने के बाद प्राधिकरण की नजर उन जगहों पर है जहां पर लोग सरकारी जमीन पर नाजायज झुग्गी डाल कर कब्जा जमाए बैठे हैं उसी के तहत सेक्टर 63 स्थित छिजारसी में कई अवैध निर्माण गिरा दिए गए और गरीब छ हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण को हटाकर कब्जा किया गया जमीन की कीमत लगभग ₹240000000 आंकी जा रही है बताते चलें कि प्राधिकरण के मास्टर प्लान में यह जमीन आवासीय योजनाओं के लिए है और लंबे समय से इस में अवैध निर्माण झुग्गी झोपड़ी का बसेरा होने से इस जमीन का कोई भी सदुपयोग नहीं हो रहा था ।
जिससे सरकार के राजस्व की भी हानि हो रही थी इसके बाद अन्य गांवों व सेक्टर से जुड़ी ग्रीन बेल्ट में भी व्याप्त अवैध निर्माण को ढहाने का कार्य शुरू किया जा रहा है प्राधिकरण की मानी जाए तो छिजारसी में झुग्गी झोपड़ी से खाली करवाई गई जमीन को यहां पर किसानों को 5 फ़ीसदी का विकसित भूखंड बना कर दिया जाएगा क्योंकि यहां की 66 हजार वर्ग मीटर भूमि आवासीय है जिस पर झुग्गी झोपड़ी को हटाकर बड़े लोगों को मकान दिया जाएगा प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर 63 के छिजारसी में खसरा नंबर 261 और 248 पर सत्य प्रकाश वेद प्रकाश सोनू शर्मा जितेंद्र शर्मा ने बाउंड्री वाल बना कर अवैध कब्जा कर लिया था मामले को लेकर पहले ही प्राधिकरण से इन लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद इस जगह का निरीक्षण भी अधिकारियों ने किया था भू माफियाओं ने यहां पर 23 दुकाने अवैध रूप से बना रखी थी जिसका किराया लेकर भूमाफिया अपनी कमाई कर रहे थे।