वकील पत्नी इनकम टैक्स अधिकारी अपने पति के हाथ में स्मार्ट वाच बांधकर करती थी उनकी जासूसी

गाजियाबाद जिस तरह से पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्विलांस की मदद लेती है ठीक उसी तरीके से एक महिला वकील ने अपने इनकम टैक्स अधिकारी पति के कारनामों को बेनकाब करने के लिए एक स्मार्ट वॉच का सहारा लिया इसके साथ-साथ उसके एंड्राइड मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल किया जिसके जरिए वह पति के लोकेशन वह उसकी कॉल रिकॉर्ड भी करती थी।
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के फैमिली कोर्ट में एक तलाक की अर्जी दी गई है जिसमें अपने पति पर दूसरी महिला से संबंध होने का आरोप लगाया गया है उस आधार पर कोर्ट से तलाक मांगी गई है सबूत के तौर पर पत्नी ने जो सबूत पेश किए हैं उसको सुनकर लोगों के दिमाग खुले के खुले रह गए दूसरी महिला से संबंध होने के शक में वकील पत्नी ने अपने पति की जासूसी करने के लिए उनके जन्मदिन पर एक स्मार्ट घड़ी गिफ्ट में दी थी जिसके द्वारा महिला वकील अपने पति की निगरानी कर रही थी और इसके अलावा उसने अपने पति के मोबाइल में एक ऐप भी डाउनलोड कर रखा था जिसके द्वारा वह अपने पति के फोन डिटेल्स और कॉल रिकॉर्डिंग भी करती थी यह महिला वकील गाजियाबाद के शास्त्री नगर की रहने वाली है और दिल्ली हाई कोर्ट में दोनों प्रैक्टिस कर रही है।
उस महिला वकील का आरोप है कि उनका पति किसी दूसरी महिला के चक्कर में फंसा हुआ है जिसके चलते वह मारपीट करता है और घरेलू हिंसा ही करता है जिसका केस कोर्ट में दायर किया गया है वहीं दूसरी तरफ पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को 2009 से शक होने लगा कि उसका किसी दूसरी महिला से संबंध है मैंने उसको कई बार समझाया लेकिन वहां मानने को राजी ही नहीं हुई जिसका नतीजा यह है की मामला तलाक देने तक पहुंच गया है