योगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में रेहड़ी पटरी के दुकानदार कल करेंगे प्राधिकरण का घेराव

नोएडा प्राधिकरण की ओर से आज भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा जिसमें नोएडा दे 52 स्थानों को रेडी पटरी से खाली करवा दिया गया राधिका कर्मियों के अनुसार एक से 14 स्थलों से अधिक अतिक्रमण हटाया गया है जिसमें सेक्टर 10 के ए बी सी और डी ब्लॉक सेक्टर 11 के एन एच एफ डी एम डब्ल्यू ब्लॉक सेक्टर 12 के कई ब्लॉकों में सेक्टर 6 के 14 तक कार्रवाई की गई इसके अलावा भी नोएडा के में जगह-जगह अतिक्रमणकारियों पर चलाया गया जिसके बाद नोएडा के रेडी पटरी दुकानदारों में काफी रोष व्याप्त है उनका कहना है कि हमें रोजी रोटी कमाने के लिए भी संघर्ष करके दुकान लगानी पड़ती है अगर हम अपने बच्चों को पालन पोषण कर रहे हैं तो इसमें क्या गुनाह कर रहे हैं अगर सरकार हमें हटाती है तो हमें कोई दूसरी जगह दी जाए जिससे हम अपनी रोजी-रोटी चला सके वही दूसरी  तरफ प्राधिकरण द्वारा रेडी पट्टी हटाए जाने के विरोध में दुकानदारों ने  30 अगस्त को सीटू के जिला अध्यक्ष योगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में खोखा ठेले कल्याण सेवा संस्थान अत्याधुनिक बाजार एसोसिएशन पान विक्रेता समिति पान क्लब समिति सप्ताहिक बाजार समिति आदि के साथ मिलकर प्राधिकरण का घेराव करने जा रहे हैं जिसका ऐलान उन्होंने पहले ही कर दिया था ।