नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल भक्त हुए गदगद

. भाद्रपद के पहले सोमवार को महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकली। नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल ने इस बार भक्तों को पांच स्वरूप में दर्शन दिए। सोमवार शाम 4 बजे सवारी मंदिर परिसर से निकली जो निर्धारित मार्ग से होती हुई शिप्रा नदी तक पहुंची और फिर लौटकर पुन: मंदिर पहुंचेगी। इसके पहले मंदिर के सभामंडप में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भगवान के चंद्रमौलेश्वर स्वरूप के दर्शन कर  पूजन किया।
मंदिर परिसर से शाम 4 बजे निकली सवारी को सबसे पहले मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद सवारी गुदरी, पानदरीबा होकर रामघाट पहुंची। आरती-पूजन के बाद सवारी फिर मंदिर के लिए रवाना हुई। शाम 7 बजे तक सवारी मंदिर पहुंचेगी। सवारी में पालकी में चंद्रमोलेश्‍वर, हाथी पर मनमहेश, बैलगाड़ी में गरुड़ पर शिवतांडव, बैलगाड़ी में नंदी पर उमा-महेश के स्‍वरूप के साथ डोल रथ पर होल्कर स्टेट का मुखारविंद विराजमान रहा।