डिजिटल नटवरलाल ने लोगों के खाते से उड़ाए करोड़ों

नोएडा देश जिस स्पीड से डिजिटल इंडिया की तरफ जा रहा है उससे भी अधिक स्पीड में साइबर क्राइम अपने पांव पसारने लगा है जिसके तहत साइबर ठग लगातार कहीं ना कहीं पर लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं यहां हैकर कभी किसी का अकाउंट हैक हैक कर पैसे निकाल लेते हैं तो कभी किसी ऐप की मदद से आदि अनेकों माध्यम इनके पास हैं जिससे यह लोगों से ठगी कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 49 निवासी प्रकाश चौबे एक कंपनी में मैनेजर हैं उन्होंने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पेटीएम वॉलेट से अज्ञात लोगों ने लगभग ₹30000 निकाल लिए हैं जिसके बाद उन्होंने अपना पेटीएम बंद करा दिया इस मामले में भी कोतवाली सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज है दूसरा मामला भी जोड़ निवासी दुष्यंत शर्मा के साथ हुआ जो यूफ्लेक्स कंपनी में काम करते हैं इनके साथ भी सोमवार शाम को एक सेक्स का फोन आया उसने कुछ देर बातचीत की और यूपीआई एप के बारे में पूछा और पासवर्ड मांगा उन्होंने उसे पासवर्ड नहीं दिया है इस दौरान करने वाले जालसाज ने उनका अकाउंट हैक कर लिया और दो बार में ₹81000 निकाल लिए ।
तीसरा मामला बरौला का है जहां के रहने वाले गुलशन से फोन पर ठगने रिश्तेदार बढ़कर ₹40000 2 दिन पहले गुलशन के पास एक फोन आया जिसमें उसने खुद को दीपू बताया दीपू का नाम है कालर ने कहा कि उनके पास ₹10000 हैं और उनके खाते में डालने है बाद में पैसे वापस ले लेगा गुलशन उसके झांसे में आ गया और खाता ओटीपी नंबर सब दे दिया इसके बाद उनके खाते से ₹40000 निकाल लिए एक और मामला भारतीय तटरक्षक कर्मी के साथ हुआ जिसमें एप्स ओला बुकिंग के रिफंड के नाम पर जालसाज ने ₹10000 ठग लिए पुलिस के मुताबिक उन्होंने कहीं गए जाने के लिए बुकिंग की थी जिसके बाद पेमेंट कर दी गई थी इसी बीच किसी वजह से उन्हें बुकिंग रद्द करनी पड़ी जिसके बाद उनके पास एक कॉल आया और पैसे रिफंड करने की बात कही गई इसके बाद उनसे बातचीत की और ऐसे पूछ लिया ₹10000 उनके खाते से निकाल लिए गए यह कोई एक घटना नहीं है दिल्ली एनसीआर समेत पूरे भारत में आए दिन कहीं न कहीं ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है वैसे तो पुलिस ने भी साइबर टीम का गठन कर दिया है लेकिन यह ठग पुलिस की साइबर टीम को भी चूना लगाने से बाज नहीं आते