रेलगाड़ी में गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल की गायकी का वीडियो वायरल होने के बाद आने लगे फिल्मों के ऑफर

बंगाल के एक छोटे से गांव में रहने वाली रानू मंडल आज किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है लेकिन उनका पिछला जीवन काफी चुनौतीपूर्ण और संघर्ष में रहा है रानू मंडल काफी वर्षों से रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में गाना गाकर लोगों से पैसे मांग कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती थी लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था इसलिए आवाज की धनि रानू मंडल को आखिरकार एक बड़ा मौका मिल ही गया जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बड़े-बड़े फिल्म स्टारों और हिमेश रेशमिया की नजर उन पर पड़ी उस दिन के बाद से रानू मंडल का नसीब जैसे चमक गया और चारों ओर से उनके पास फिल्मों में गाना गाने के लिए ऑफर आने लगे आपको बताते चलें कि रानू मंडल के पास खुद के आईडी प्रूफ तक ढूंढे नहीं मिल रहे थे जिस कारण फिल्म डायरेक्टर को उनका अकाउंट खुलवाने में भी काफी दिक्कत आ रही है लेकिन कोशिश की जा रही है कि उनका बैंक में खाता खुलवाया जाए जिससे उनकी कमाई का हिस्सा उनके अकाउंट में जमा करवा दिया जाए बताते चलें कि आज दुनिया भर में सेलिब्रिटी बनी लालू मंडल की पिछली जीवनी काफी संघर्ष पूर्ण रही है रानू मंडल के अनुसार यह उनका पहला मौका नहीं है जीवन में कई मौके मिले लेकिन पारिवारिक समस्याओं के कारण उन्होंने यह सब बंद कर दिया इसके बाद रानू की जिंदगी काफी तकलीफ से गुजरने लगी उनकी शादी मुंबई के बाबुल मंडल से हुई थी और पति के देहांत के बाद वह अपने राणाघाट लौट आई थी यहां वह रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में गाना गाकर अपना गुजारा कर रही थी यही वजह है कि 10 साल से उनकी बेटी भी उनसे बात नहीं कर रही थी हालांकि अब मिलने के बाद बेटी ने भी बात करना शुरू कर दिया है वह कहती है कि यही उनके लिए सबसे बड़ी कामयाबी है कि किस्मत ने रानू को दूसरा मौका दिया है वह उसे अपना दूसरा जन्म समझती है बताते चलें कि बीते साल के अक्टूबर महीने में भी उनके एक पड़ोसी तपन दास ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था लेकिन तब उनकी आवाज पर किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन कुछ दिनों के बाद जब दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया तब वह वायरल हो गया और लोगों की निगाह उन पर पड़ी रेलवे स्टेशन पर रानू मंडल का गाया एक गाना कुछ समय पहले वायरल होने के बाद वीडियो में लता मंगेशकर का गाना एक प्यार का नगमा है गाती हुई रानू नजर आई थी रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर लोगों से पैसा मांगने वाली रानी का वीडियो राणाघाट स्टेशन पर यतींद्र चक्रवर्ती ने शूट किया था जो 21 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इसके बाद उसकी गायकी की देशभर में तारीफ होने लगी इसके बाद बालीवुड के मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने जब रानू का यह वीडियो देखा तो वह भी उनके कायल हो गए उन्होंने रानू से अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी हार्ड एंड हीर का एक गाना रिकॉर्ड करवाया मुंबई में गाने की रिकॉर्डिंग पूरी कर जब रानू कोलकाता पहुंची तो उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गई लोगों ने उसके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया आज के समय में वीडियो वायरल होने के बाद चैनल फिल्म पड़ोसन हाउस बंगाल की लोकल क्लबों और केरल के एक लोक हितकारी संगठन से गाने के लिए ऑफर आने लगे हैं इसके अलावा कई और लोगों ने रामामंडल से संपर्क किया है सोशल मीडिया पर रानू मंडल का वीडियो वायरल करने वाले अतेंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि इस माह रानू मंडल स्टेज पर गाना गाते हुए भी दिख सकती है लेकिन यह उनका अपना फैसला होगा यह सब होने के बाद एक बात तो तय है कि कब किसका समय बदल जाए या किसी को भी पता नहीं होता और जब होना होता है तभी होता है