आज होगा योगी के मंत्रिमंडल का विस्तार

 प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता लगभग साफ हो गया है इसी क्रम में बताया जाता है वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ,चेतन चौहान सहकारिता  मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ,स्वाति सिंह ने अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं अभी फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है l कुछ मंत्रियों ने अपना निजी कारण बताया है विस्तार को लेकर चिनहट के आयुष्मान ग्राउंड मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अहम बैठक चल रही है ,जिसमें उपमुख्यमंत्री  डॉ दिनेश शर्मा संगठन मंत्री सुनील बंसल ,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष  स्वतंत्र देव सिंह ,एच,डी सिंह ,आर एस एस के कुछ बड़े नेता सहित  60 से 70 प्रचारक व  नेता शामिल है अहम बात यह है कि बैठक में पत्रकारों व पुलिस को अंदर जाने की बिल्कुल इजाजत नहीं है  ।यह ही नहीं उत्तर प्रदेश के मंत्रालयों में तेजी से बदले घटनाक्रम को लेकर आपाधापी है ,कुछ मंत्रालयों में तो कागजों को पढ़ने व जलाने का काम भी जारी है ।
फिलहाल ए डी सी  राज्यपाल की ओर से निमंत्रण पत्र जारी किया गया है ,जिसमें श्रीमती आनंदीबेन पटेल राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह गांधी सभागार । राज भवन में बुधवार 21 अगस्त 2019 को पूर्वान्ह 11:00 बजे का आमंत्रण पत्र जारी हो चुका है ,जिससे स्थिति साफ हो गई है कि कल 11:00 बजे राजभवन में नए मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा  ।
 
जिसमें कई मंत्रियों को पद से हटाकर नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी ।