जखोली ग्राम प्रधान ने शुरू किया नजरों की चौपाल

 रुदौली जखोली
हर निर्धन को राशन कार्ड, आवास हीन ब्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय से वंचित लोगो को  अगले माह की शुरुआत तक शौचालय का पैसा दिया जाएगा तथा सड़क पर नाल के आस पास जल जमाव खत्म करने के लिए सोख्ता गड्ढो का निर्माण किया जाएगा यह बातें ग्राम प्रधान जखौली/जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी अयोध्या राम प्रेस यादव ने आज धमौरा और हुसैनगंज ग्राम में आयोजित चौपाल में कही। बीते रबिवार को कठघरा और सोमवार को जंगीपुरवा ग्राम में चौपाल हो चुकी है। जहाँ कठघरा ग्राम में 2,जंगीपुरवा में 2 और धमौरा ग्राम में  केवल एक आदमी का पात्र गृहस्थी राशन कार्ड नही बना था जिसे ग्राम प्रधान ने अगले बुधवार तक बनवाकर देने की बात कही। इसी तरह पंचायत के शेष बचे सभी 10 ग्रामो में प्रतिदिन बैठके होगी। ग्राम प्रधान राम प्रेस यादव ने बताया कि आने वाली देव दीपावली के दिन सम्पूर्ण पंचायत के सभी 12 मजरों में एक साथ जन सहयोग से गाँवो से अंधेरा मिटाने का कार्य किया जाएगा। तथा उसी दिन जखौली के होली गडहा तालाब में सामूहिक दीपदान का आयोजन कर तालाब और पानी बचाने का संकल्प लिया जाएगा। ज्ञात हो कि शासन की नई गाइड लाइन के मुताविक टैंक वाले शौचालय का पानी नालियों से होकर तालाब में नही गिरेगा। जिन लोगो ने टैंक वाला शौचालय बनवाया है वह अतिशीघ्र सोख्ता गड्ढा बनवा ले  तथा 30 अगस्त के बाद ग्राम पंचायत की सीमा में सरकार द्वारा प्रतिबंधित पालीथीन की बिक्री और उपयोग नही होगा जिसे कड़ाई से लागू किया जाएगा। जिले के तेज तर्रार सी.डी.ओ. साहब के कुशल निर्देशन में ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत
बनाने का कार्य किया जाएगा।