अंजुमन अब्बासिया कदीम के नोहा ख्वान व क्रिकेटर मसूद हैदर के निधन से लोगों में शोक की लहर

प्रयागराज क्रिकेटर व भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्रि के हम शक्ल और लोगों मे रवि शास्त्री के नाम से मशहूर मसूद हैदर का कैन्सर जैसी बीमारी ग्रस्त होने के कारण बुधवार रात्रि ११:३० बजे निधन हो गया।उन्के निधन की खबर से लोगों मे शोक का माहौल व्याप्त हो गया। मिलनसार और सौम्य व्यवहार के लिए प्रख्यात और बेहतरीन आवाज़ से नौहे की प्रस्तुति देने वाले रानी मण्डी के वरिष्ठ अधिवक्ता स्व नाज़िम वकील के पोते मसूद हैदर को ब्रस्पतवार को दिन मे दो बजे चकिया स्थित करबला मे सैकड़ो चाहने वालों की नम आँखों के साथ विदाई देते हुए सुपुर्दे खाक किया गया।मौलाना जव्वाद हैदर जव्वादी की क़यादत मे नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई गई।जहाँ हज़ारों की संख्या मे चाहने वाले मौजूद रहे और अपने अज़ीज़, दोस्त ,भाई को दो मुठ्ठी मिट्टी डाल कर अलवेदा कहा।वहीं अन्जुमन अब्बासिया,आबिदया,हैदरया,शब्बीरिया,मज़लूमिया,ग़ुन्चा ए क़ासिमया,हाशिमया,हुसैनिया क़दीम,असग़रया,मोहाफिज़े अज़ा सहित दर्जनों मातमी अन्जूमनों के पदाधिकारियों,धार्मिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने एक शोक सभा कर मरहूम मसूद हैदर के लिए मग़फिरत की दूआ की और उनके घर वालों को इस दूख को सहन करने की परवरदिगार की बारगाह मे दूआ भी की ।शोक प्रकट करने वालोऔ में मौलाना रज़ी हैदर,मौलाना,जौहर अब्बास,मौलाना अख्तर हसन रिज़वी,शादाब ज़मन,सै०मो०अस्करी,गौहर काज़मी,नजीब इलाहाबादी,अनीस जायसी,अस्करी अब्बास,शाहिद अब्बास,सूफी हसन,हसन,मिर्ज़ा काज़िम अली,सफदर अब्बास डेज़ी,राजन,अमन अब्बास,मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन,आसिफ रिज़वी,रिज़वान जव्वादी,मक़सूद रिज़वी,महबूब उसमानी,अली रिज़वी,वक़ार मोहसिन,मसर्ररत अब्बास सहित अन्य लोग मौजूद रहे

सै०मो०अस्करी