उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में मायावती ने फिर चला सोशल इंजीनियरिंग का दांव

उत्तर प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है जिसमें से बहुजन समाज पार्टी ने रेस में सबसे आगे बढ़कर 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं इसके साथ ही वह पूरी मजबूती से उप चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और इस बार मायावती ने फिर से 2007 वाला सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले का दांव चल दिया है बताते चलें कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पहले 12 प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार की थी लेकिन जलालपुर से किसे घोषित टिकट को फिलहाल पार्टी ने रोक दिया है वजह बताई जा रही है कि प्रत्याशी की तबीयत ठीक नहीं है ।
बसपा ने जलालपुर से राकेश पांडे को टिकट दिया था वहीं बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के समधी देवी प्रसाद तिवारी को भी कानपुर की गोविंद नगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है बताते चलें कि सोशल इंजीनियरिंग के जरिए बहुजन समाज पार्टी में पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई थी उसी का प्रयोग इस बार चुनाव में भी करने की तैयारी कर रही है उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशियों में से पार्टी ने तीन मुस्लिम तीन चार दलित और दो अन्य जाति के प्रत्याशियों को टिकट दिया है जहां पर भी  जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है।