किसान के किडनी बेचने के मैसेज से आने लगे उसके पास देश-विदेश से फोन

इंसान की आर्थिक स्थिति  इंसान से क्या नहीं करा देती है
सोशल मीडिया के द्वारा एक अजीत मामला सामने आया है जिसमें सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें एक किसान अपनी किडनी बेचने को का दावा कर रहा है उस मैसेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उस किसान के पास सैकड़ों फोन कॉल आने लगे जिसमें देश विदेश से लोग उसकी किडनी खरीदने के लिए तैयार हो गए मिली जानकारी के अनुसार एक किसान ने मीडिया पर अपनी किडनी बेचने का एक घोषणापत्र जारी किया था जिसके बाद विदेश से उसे अपनी किडनी बेचने के लिए 10000000 रुपए का ऑफर भी आ गया जिसकी भनक लगते ही देश के नेता जनप्रतिनिधि किसान कर घर अपनी सहानुभूति जताने के लिए पहुंचने लगे यह मामला अंकुर तहसील के गांव चित्र साली का है जहां पर एक किसान ने सोशल मीडिया पर अपनी किडनी बेचने की घोषणा की थी किसान ने बताया था कि सऊदी अरब दुबई सिंगापुर आज देशों से करीब सभी राज्यों से फोन आने शुरू हो गए हैं इसलिए सोशल मीडिया का धन्यवाद किसान ने बताया कि मेरे पास दुबई से एक फोन आया है जिसमें एक सज्जन ने मुझे एक करोड़ों रुपए देने की बात कही है किसान ने नेताओं को बताया कि मैंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत डेयरी फार्म खोल खोलने की ट्रेनिंग ली थी मगर बैंकों ने लोन नहीं दिया सगे संबंधियों से कर्जा लेकर लिया मगर वे कुछ ही दिन बाद वापस लौटाने का दबाव बनाने लगे जो मेरे लिए मुमकिन नहीं था मैं उनका पैसा वापस कर नहीं पा रहा था इसलिए अपनी किडनी बेचने बेचना चाहता हूं जो व्यक्ति मेरी किडनी खरीदना चाहता है पैसे लेकर आए और किडनी जाए