पुलिस की जॉब जनता की सेवा के लिए होती है इसलिए बेहतर सेवा कर हम अपने जीवन को सार्थक बनाये-पुलिस महानिदेशक

जयपुर पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने राजस्थान पुलिस अकैडमी में एक प्रशिक्षण समापन दिवस पर संबोधित करते हुए कहा है कि पुलिस सेवा एक गरिमापूर्ण सेवा है और इससे  जनता की सेवा करके हम अपने जीवन को  सार्थक बना सकते हैं  क्योंकि  पुलिस की  नौकरी सिर्फ एक नौकरी ही नहीं  बल्कि
     संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन मे किए गए हमारे सभी कार्य हमारे मन को प्रभावित करते है अतः जो कुछ किया जाए वह सोच समझकर सकारात्मक दृष्टिकोण से किया जाना चाहिए अगर हमारे कारण किसी एक व्यक्ति का भी अहित नहीं होना चाहिए वरना  हम कभी भी अपने आप को माफ नहीं कर पाएंगे।
समाज सेवा  का काम है इसलिए  जो अधिकारी  और और जवान अपनी ड्यूटी को गंभीरता से नहीं लेते  वह अपने जीवन का सबसे सुंदर मौका खो देते हैं उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा केवल रोजी का साधन नहीं बल्कि यह व्यक्ति के जीवन को एक आकार देती है महानिदेशक ने कहां की ईर्ष्या, स्वार्थ, असन्तोष जैसी मानवीय कमजोरियों से बचकर व्यक्तित्व निखारने पर बल दिया जाए  उन्होंने कहा कि पुलिस का काम अत्यंत चुनौती पूर्ण है लेकिन इसे बिना भय व प्रलोभन के भी इन दायित्वो को सफलता पूर्वक निभाया जा सकता है।