सीरिया में हवाई हमले से एक 75 साल के बुजुर्ग की मौत







सीरिया के पश्चिमोत्तर इलाके में रूसी सेना के हवाई हमले से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होने की खबर आ रही है जहां पर जिहादियों के कब्जे वाले इलाके में रूसी सेना की ओर से संघर्षविराम की घोषणा कर दी गई थी इसके बाद यह कोई पहला हमला है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है युद्ध निगरानी समूह ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है समूह ने बताया कि संघर्षविराम के बावजूद जमीन पर छोटी मोटी झड़पे लगातार होती ही रहती है हालांकि इसके कारण इदलिब राज्य पर सरकार और उसके सहयोगी रूस द्वारा विनाशकारी बमबारी पर 4 महीने के लिए युद्ध विराम कर दिया गया था सीरियन ऑब्जवरेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट ने बताया कि संघर्षविराम की घोषणा के बाद रूस ने  पहली बार इलाके में हवाई हमला किया था जिसके बाद ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने बताया कि यह बमबारी अल्ताहिर गांव में  सुबह तक होती रही जिसमें 75 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई मरने वाले व्यक्ति की पहचान अहमद ईसा ऑल मूसा के रूप में हुई है।
एजेंसी