मशक्कत के बाद पुलिस ने गायब महिला को ढूंढ कर किया परिजनों के हवाले

गोंडा ब्यूरो पवन कुमार द्विवेदी
आवास विकास कॉलोनी की उर्मिला गुप्ता पत्नी श्री राम प्रकाश गुप्ता जो कि हरितालिका व्रत के कारण श्री दुखहरण नाथ मंदिर निकट कोतवाली नगर जनपद गोंडा को पूजा करने हेतु आयी थी। दो-तीन घंटे बाद भी उक्त महिला घर नहीं पहुंची तो परिजन काफी परेशान हो गए और खोजबीन करने लगे, खोजबीन करने के बाद भी जब उक्त महिला नहीं मिली तो थाना कोतवाली नगर में गुमशुदगी दर्ज कराने हेतु परिजनों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया। गुमशुदगी की सूचना पुलिस अधीक्षक गोंडा को मिली तो उनके द्वारा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस अतुल चतुर्वेदी को शीघ्र महिला की बरामदगी हेतु निर्देशित किया।

प्रभारी स्वाट/सर्विलांस द्वारा आरक्षी हृदय नारायण दीक्षित को तत्काल मौके पर पहुंचने को बताया,आरक्षी हृदय दीक्षित तत्काल मौके पर पहुंचकर परिजनों के साथ श्रीमती उर्मिला गुप्ता की खोजबीन में जुट गए, निकटवर्ती लोगों की व तकनीकी सहायता लेते हुए आरक्षी हृदय दीक्षित ने देखा की आर0पी मैरिज लॉन निकट आवास विकास मोहल्ला के पास एक महिला बैठी हुई हैं, जिनसे बात करने पर पता चला कि वही श्रीमती उर्मिला गुप्ता है। यह भी पता लगा कि उक्त महिला ब्लड प्रेशर की मरीज है और उसी की वजह से काफी परेशान थी और इस मैरिज लान के पास आकर बैठ गई थी। यहां तक वह चलते हुए किसी प्रकार आई हैं। आरक्षी हृदय दीक्षित ने उक्त महिला श्रीमती गुप्ता जी को घर तक पहुंचा कर अपनी ड्यूटी के साथ मानवता की मिसाल पेश की। महिला के परिजनों द्वारा आरक्षी की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। आरक्षी के द्वारा किए गए इस कार्य पर पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा व पुलिस अधीक्षक गोंडा द्वारा सर्विलांस प्रभारी श्री अतुल चतुर्वेदी व आरक्षी हृदय दीक्षित की प्रशंसा की गई है।