नवरात्रि ने की सरकार की परेशानी दूर प्याज की कीमत में आई गिरावट



नवरात्रि का त्यौहार आते ही लोग  माता दुर्गा की भक्ति में लीन होने लगते हैं  और  इस दौरान लहसुन प्याज का सेवन बिलकुल भी नहीं करते हैं जिस कारण से लोगों ने लहसुन प्याज खरीदना कम कर दिया है  जिसको देखते हुए मार्केट में प्याज के रेट कम होने शुरू हो गए हैं कुल मिलाकर इस बार की नवरात्रि सरकार के लिए संकटमोचक बनकर आई है जिस कारण आज आजादपुर मंडी में प्याज का भाव  बढ़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है और नवरात्रि के कारण इनके रेट बढ़ने रुक गए हैं बताते चलें कि नवरात्रि का त्यौहार हिंदुओं के लिए काफी श्रद्धा भाव का त्यौहार है जिसके दौरान श्रद्धालु व्रत रखते हैं जो लोग व्रत नहीं भी रह पाते हैं वह लोग भी लहसुन प्याज का सेवन नहीं करते हैं जिस कारण देश में प्याज की खपत कम हो गई है जिस पर कारोबारियों का कहना है कि एक तो नवरात्रि का त्यौहार और दूसरी तरफ अफगानिस्तान से प्याज आने की खबर मिलने और केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का भी असर देखने को मिला है व्यापारी सूत्रों के अनुसार आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 25 से ₹ 40 रुपए किलो था जबकि राजधानी दिल्ली में जगह-जगह पर फुटकर विक्रेता ₹60 प्रति किलो प्याज बेच रहे थे लेकिन अब जब लोग प्याज खा ही नहीं रहे हैं तो इसको खरीदेगा कौन इसलिए अब नवरात्रि के कारण और सरकार की सक्रियता  से प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी ना होना यह साबित कर रहा है कि आगे चलकर प्याज के रेट गिर सकते हैं।