नोएडा में बिजली घर पर ग्रामीणों का धरना नवें दिन भी जारी

दिनांक 03-नोएडा, हिन्डन नदी पुस्ता के साथ-साथ बसी काॅलोनियों में बिजली दिये जाने की मांग पर बिजली कार्यालय सैक्टर-16 नोएडा पर ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले चल रहा धरना मंगलवार 3 सितम्बर 2019 को नौ वे दिन भी जारी रहा है 2 सितम्बर 2019 को आन्दोलनकारियों एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री शैलेन्द्र मिश्रा, बिजली कार्यालय के चीफ इन्जीनियर बी0एन0 सिंह व अन्य अधिकारी और ग्रामीण विकास समिति की ओर से डा. रूपेश वर्मा, गोबिन्द सिंह दयाशंकर पान्डे, गोपी श्यामानन्द झा, रामजी यादव, विनोद यादव, वशिष्ट मिश्रा, लायक हुसैन, सुनील दुबे, दुर्गानन्द झा, निरंजन झा, आदि ने हिस्सा लिया काफी लम्बी वार्ता के वाद भी समुचित समाधान नहीं निकल पाया, वार्ता में अधिकारियों ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है और समिति की उच्च अधिकारियों से वार्ता कराई जायेगी इसलिए धरना समाप्त कर दिया जाये जिससे समिति के नेताओं ने मानने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक समस्या का सम्मानजनक हल नहीं निकलेगा धरना जारी रहेगा।
आज के धरने की अध्यक्षता श्यामानन्द झा और संचालन दयाशंकर पाण्डे ने किया घरने को सम्बोधित करते हुए वाक्ताओं ने कहा कि जबतक हमारी समस्या का हल नहीं निकलेगा हम आन्दोलन को जारी रखेगें। 
गोपी