नोएडा में ग्रामीण विकास समिति की महापंचायत की तैयारी




नोएडा, ग्रामीण विकास समिति के नेतृत्व मेें बिजली कार्यालय सेक्टर-16 नोएडा पर गुरूवार 20 सितम्बर, 2019 को 25वें दिन भी धरना जारी रहा है।
बिजली दिये जाने की मांग को लेकर समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में समिति के नेता श्यामानन्द झा, गोविन्द सिंह, हरीलाल पाल गोपी, दयाशंकर पाण्डे, राजेश राठौर, माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद, सीटू नेता भरत डेन्जर आदि का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह से उनके कैम्प कार्यालय सेक्टर-27 नोएडा पर मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया जिस पर उन्होंने कहा कि हमारे स्तर से बिजली दिये जाने के संदर्भ में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है और उक्त  पर पुनः कार्यवाही करने के लिए शासन को दुबारा पत्र भेज कर बिजली दिये जाने की संस्तुति की जायेगी।
ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने शनिवार 21 सितम्बर 2019 को प्रातः11.00 बजे से बिजली कार्यालय सेक्टर-16 नोएडा पर होने वाली महापंचायत की तैयारी के लिए विभिन्न कालोनियों में जन सम्पर्क कर लोगों से भारी संख्या में महा पंचायत में शामिल होने की अपील किया तथा समिति ने जिले के समस्त राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के नेताओं से पंचायत में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।