पानीपत में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी उत्सव का आयोजन





हिंदी दिवस के अवसर पर  हरियाणा के पानीपत में "हिंदी दिवस उत्सव" का आयोजन मीडिया क्लब में किया गया जिसके संस्थापक सुप्रसिद्ध समाजसेवी "श्री राकेश मित्तल" जी के द्वारा "रतिराम वाटिका" पानीपत में बड़े धूम धाम से भारतीय संस्कृति के अनुसार हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी के जिलामहामंत्री व संगठन मंत्री पानीपत ग्रामीण भी सामिल हुये। उन्होंने बताया यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे इस पावन उत्सव में सहभागिता मिली। इस उत्सव में मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि के रूप में आस्था चैनल के संस्थापक,विचारक व वरिष्ठ पत्रकार "महामंडलेश्वर स्वामी मार्तण्ड पूरी जी महाराज" जी ने हिंदी भाषा व साहित्य का विस्तार से वर्णन किया।इस उत्सव में आर्य समाज के विचारकों व सन्तों ने भी हिस्सा लिया। प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकारों व हिंदी कवियों सहित बहुत सारे विद्यार्थियों को जिन्होंने हिन्दी भाषा में महारथ हासिल किया है को "मीडिया क्लब पानीपत" के नेतृत्व में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।