आर्मी से बर्खास्त फौजी ठगी करके पैसे गांव वालों में बांट देता था जाने क्यों

एटीएम से पैसे निकालने वालों से ठगी करने के मामले में पकड़े जाने के बाद एक फौजी को आर्मी से बर्खास्त कर दिया गया था इसके बाद भी वह अपनी करतूतों से बाज नहीं आया और लगातार लोगों को बेवकूफ बना रहा था उसने वसंत कुंज मैं भी एक व्यक्ति से पैसे ठग लिए थे वाह-वाह पकड़ लिया गया पूछताछ में उसने बताया कि ठगी के पैसों से वह अपने गांव में होने वाले सरपंच का चुनाव लड़ना चाह रहा था इसी वजह से वह लोगों को बेवकूफ बनाकर रुपये ठगता था और गांव के जरूरतमंदों को दे देता था गांव में उसने अपनी पहचान रॉबिनहुड जैसी बना रखी थी डीसीपी  ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेंद्र सिंह मीणा है यह 38 साल का नौजवान राजस्थान का रहने वाला है और एटीएम फ्रॉड मामले में उसे आर्मी से निकाल दिया गया था लेकिन वह इन सब के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लोगों नटवरलाल करके जो पैसे कमाए वह गांव वालों में खर्च कर दिए गांव वालों में उसने अपनी छवि एक रॉबिनहुड की बना रखी थी क्योंकि वह हर बार गांव वालों की कहीं न कहीं मदद करता रहता था पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ इसी तरीके के 16 मामले दर्ज हैं पुलिस ने बताया कि वह एटीएम को हैक कर लेता था फिर जो भी ग्राहक एटीएम से पैसा निकालने आते थे उन्हें बेवकूफ बनाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेता था और फिर उससे पैसे निकाल लेता था उसके पास से 32 एटीएम कार्ड और ₹30000 बरामद किए गए हैं 23 अगस्त को उसने बिहार के रहने वाले नीरज कुमार को भी देखो बनाकर ₹30000 ठग लिए थे