साधन विहीन राजनीति ही बदल सकती है देश की राजनीति -केजरीवाल


आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है केजरीवाल का ईमानदार चेहरा और काम करने का तरीका युवाओं को काफी तेजी से लुभा रहा है और यही कारण है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों से जुड़े कई छात्र नेताओं एवं पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि देश की राजनीति तभी बदलेगी जब वह राजनीति साधन विहीन राजनीति होगी राजनेता किसी के पैसे से चुनाव लड़ेंगे तो उनकी जवाबदेही भी उनके लिए ही होगी आज देश में राजनीति में ऐसा ही हो रहा है जिस को बदलने के लिए ही आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ है और हम निरंतर बदलाव की ओर अग्रसर है जैसे हमने दिल्ली में बदलाव किए हैं वह सब मजबूत इच्छाशक्ति और इमानदारी से ही संभव हुआ है और यही कारण है की दो बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी हमारे पास आज कुछ भी नहीं है क्योंकि मैं अपने लिए और अपने कार्यकर्ताओं के लिए ना सोच कर सिर्फ जनता के लिए सोच रहा हूं मेरा मानना है कि छात्र राजनीति में भी ऐसा ही होना चाहिए अब हमें बगैर साधन की जनता के हित में राजनीति करनी होगी तभी देश बदलेगा और आगे बढ़ेगा वही दिल्ली छात्र संघ के निर्दलीय चुनाव जीतने वाले एक छात्र नेता ने कहा कि देश के विकास की नीव दिल्ली से रखी जा रही है अभी तक देश के सरकारी स्कूलों को निजी हाथों में देने की बात सरकारें करती रही है लेकिन  पहली बार दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने इस धारणा को बदल दिया है और सरकारी स्कूल को ही प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बना दिया है।