परशुराम सेना गौरा की कार्यकरिणी का हुआ गठन समाजसेवियों को मिली जगह

रानीगंज /प्रतापगढ़आज दिनांक 01/09/19 को रानीगंज तहसील अंतर्गत विकास खंड गौरा के ग्राम धनुहा में अभिषेक मिश्र के आवास पर परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष *प्रदीप शुक्ल* जी के आह्वान पर एक बैठक आहूत कि गई ।बैठक में शामिल होने आए बतौर मुख्य अतिथि प्रदीप शुक्ल  एवं प्रदेश व जिला पदाधिकारियों का कार्यकर्ताओं  व प्रबुद्ध लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदीप शुक्ला ने कहा कि ब्राह्मण समाज के  लोग पिछले काफी समय से उपेक्षा के शिकार हो रहे है ऐसे में ब्राह्मण समाज को एकसूत्र में पिरोने के लिए परशुराम सेना का गठन किया गया है । ब्राह्मण समाज का युवा वर्ग  आज संस्कृति और संस्कार को भूलता जा रहा है समाज की परम्परा रही है कि हमें  वेद पुराण श्रीमद्भागवत गीता रामचरित मानस का ज्ञानी होने के कारण सभी धर्मो में श्रेष्ठ माना जाता था लेकिन गलत संगत और पाश्चात्य संस्कृति के कारण युवा वर्ग भटक गया है जिसके लिए परशुराम सेना युवाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए कार्य कर रही है । तहसील अध्यक्ष सूरज उपाध्याय ने कहा कि  ब्राह्मण समाज के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में अपने विलक्षण प्रतिभा के कारण ही कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद भी शीर्ष क्रम में चयनित होते है ऐसे प्रतियोगी छात्र जो संसाधन के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हो उनके लिए निःशुल्क क्लास की व्यवस्था कराने के लिए संगठन द्वारा व्यवस्था की जा रही है । जिला प्रभारी अनिल पांडेय ने नवनियुक्त पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए संगठन के उद्देश्यों के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया ।इस दौरान उत्कर्ष मिश्र रत्नेश शुक्ल अभिषेक मिश्र सूरज उपाध्याय अभिषेक मिश्र हरिकेश दुबे विवेक मिश्र सर्वेश मिश्र यशस्वी शुक्ल अनुज  मनीष  अनुज तिवारी रोहित मिश्र प्रवीण मिश्र वीरेंद्र उपाध्याय राज मिश्र शिवम् मिश्र राज मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।
अनिल पांडे