भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोस्ताना दिखे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के पुल बांध दिए और उनकी तुलना अमेरिका के दिग्गज वह रॉकस्टार एल्विस  प्रेसले से की है उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि पहले  दुनिया में भारत को काफी बदहाल बताया जाता था और वहां अंदरूनी झगड़े और मतभेद काफी थे लेकिन नरेंद्र मोदी ने सब को एकजुट किया है जैसे कि कोई पिता अपने बच्चों को करता है इसलिए मेरी समझ से नरेंद्र मोदी भारत के पिता हुए हावडी मोदी कार्यक्रम में अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर अपने पत्रकारों से कहा वह आपके प्रधानमंत्री को प्यार करते हैं और यह अच्छी बात है डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर दो टूक कहा कि अच्छा होगा कि अगर वह कश्मीर का कोई हल निकाल सके तो आपस में ही बैठकर निकाल ले नहीं तो मोदी उनसे निपटने में सक्षम हैं अगर भारत पाकिस्तान दोनों राजी हो जाएं तो कश्मीर का मसला हल हो सकता है उन्होंने कहा कि जल्द ही उनका देश भारत के साथ एक व्यापारिक समझौते के लिए तैयार हो रहा है इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों मैं और मजबूती मिलेगी बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मसले पर मध्यस्थता से संबंधित एक ट्वीट को डिलीट कर दिया है यह इस बात का सबूत है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नरेंद्र मोदी के समर्थन में खुलकर सामने आ सकते हैं बताते चलें कि भारत ने शुरुआत से ही कश्मीर मसले पर तीसरे देश को मध्यस्था न करने की नसीहत देता रहा है इसका असर यह हुआ कि कोई भी देश अब इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहता यही कारण है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पुराने ट्वीट को रिपीट करते हुए लिखा था कि उम्मीद है कि दोनों पक्ष इस समस्या का जल्द समाधान निकालेंगे हालांकि कुछ देर के बाद उन्होंने अपने इस ट्वीट को ट्विटर से हटा दिया था।