दिल्ली एनसीआर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

गाजियाबाद के लोनी में  पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है लुटेरों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल घड़ी और नकदी बरामद की है यह लुटेरे दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे मिली जानकारी के अनुसार ट्रॉनिका सिटी थाना एसएचओ सुभाष सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस की टीम लुटेरों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही थी उसी दरमियान घिटोरा तिराहे पर चेकिंग के दौरान जानकारी मिली कि दो लुटेरे इधर ही घूम रहे हैं सूचना पाकर पुलिस चौकस हो गई और उसी वक्त उधर से सामने से आते हुए दो संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से दो मोबाइल घड़ी और  नकद रुपये बरामद हुए पूछताछ में चोर मोबाइल घड़ी और पैसों की जानकारी नहीं दे सके शक होने पर पुलिस दोनों को थाने ले आई सख्ती से पूछताछ करने पर लुटेरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उन्होंने बताया कि वह शातिर लुटेरे है और दिल्ली एनसीआर में चैन स्नैचिंग और लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे हैं लुटेरों ने आसपास के इलाकों में कई घटनाओं में शामिल होने का गुनाह कबूला पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया।