तिहाड़ जेल में अर्श से फर्श पर पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम


देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल ले जाया गया है जहां उन्हें सारी सुविधाएं आम कैदियों वाली ही दी जा रही है जिसके बाद अब उन्हें जमीन पर ही सोना पड़ेगा यह वही जेल है जहां उनके बेटे को भी रखा गया था तिहार जेल में आर्थिक अपराध के मामलों में जो भी विचाराधीन कैदी तिहाड़ जेल में ले जाया जाता है उसे वहां जेल नंबर 7 में ही रखा जाता है जेल अधिकारियों के अनुसार जेल नंबर 7 में काफी वेस्टर्न टॉयलेट है अधिकारियों के मुताबिक चिदंबरम को जेल में कोई वीआईपी सुविधा नहीं दी जाएगी चिदंबरम जमीन पर ही सोएंगे जेल में आमतौर पर 60 साल के ऊपर वाले बुजुर्गों को सोने के लिए सुविधा दी जाती है ।


पी चिदंबरम की उम्र 7 साल से ज्यादा है लेकिन उन्हें सोने के लिए नहीं दिया गया है निदेशक संदीप गोयल ने मीडिया को बताया कि उन्हें बैरंग नम्बर 7 में रखा गया है जिसमें एक अलग कोठरी है उन्हें खाने में रोटी दाल और सब्जी दी जाएगी इसके अलावा उन्हें वेस्टर्न टॉयलेट की भी सुविधा दी जाएगी उन्होंने बताया कि पूर्व वित्त मंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित प्रबंध होंगे हालांकि वह जिस नंबर 7 सेल में बंद है वो सेल है कई बैरिगो के बीच में है जहां और कैदी भी बंद होते हैं ऐसे में चिदंबरम की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा आमतौर पर खाने के लिए उन्हें वही खाना दिया जाएगा जो अन्य कैदियों को दिया जाता है लेकिन अगर कोर्ट ने उनके खाने के लिए कुछ अलग से निर्देश दिए तो उस पर अमल किया जाएगा आमतौर पर तिहाड़ जेल में पहली बार आने वाले किसी भी विचाराधीन कैदी को मुलाहिजा वार्ड में रखा जाता है इस बार में वह तमाम कैदी भी होते हैं जो किसी भी जुर्म के आरोप में पहली बार जेल लाए जाते हैं ।