पाक का नापाक खेल जाधव से मुलाकात की जगह बदली


पाकिस्तान मैं कुलभूषण जाधव से भारतीय राजनयिक की मुलाकात के दौरान भी पाकिस्तान का नापाक खेल सामने आया है पहले तो पाक ने इस मुलाकात की जगह विदेश मंत्रालय के मुख्य भवन में होने के लिए तय की थी मगर ऐन वक्त पर उसने उस जगह को बदलकर किसी अज्ञात स्थान पर मुलाकात की जगह तय कर दी है इसके बारे में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर कोई जानकारी नहीं दी गई है भारत की मांग के बाद राज आयनिक पहुंच की इजाजत बिना किसी शर्त के दी गई है हालांकि पाकिस्तान ने मुलाकात की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी करवाई है भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया और पाक के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल के बीच भी इस मसले पर बातचीत हुई
पाकिस्तान को 2016 में यादव की गिरफ्तारी के 3 साल बाद उन्हें पहली बार राजनिक पहुंच देनी पड़ी अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश और वियना कन्वेंशन के तहत यादव को मिली राजे ने पहुंचकर दौरान उनका जवाब जानने के बाद अहलूवालिया इसकी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजेंगे जिस पर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि यहां मुलाकात पाक सरकार के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई है भारत के अनुरोध पर हमने संवाद में किसी भाषा पर रोक नहीं लगाई थी और राजनिक पहुंच को रिकॉर्ड भी किया गया था अंतरराष्ट्रीय बिरादरी का एक जिम्मेदार देश होने के नाते पाक ने भारत के कमांडर जाधव से आवाज निर्बाध राजानिक पहुंच मुहैया कराई है। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी हमारे पास मौजूद है