आपके रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले आपका सामान पहुंचाएगा आईआरसीटीसी




 अब अगर आप सफर के लिए जा रहे हैं और घर से सामान लेकर जाने का समय नहीं है तो कोई बात नहीं है आप स्टेशन आइए आपके घर से आपकी सीट तक आपका सामान आईआरसीटीसी ले जाएगा बस आपने टिकट बुकिंग करते समय आपने इस सेवा को चुना हो अगर आप चाहेंगे तो आपकी यात्रा समाप्ति के स्टेशन पर निगम सामान उतार कर आपके बताए स्थान पर पर पहुंचा भी देगा यह सुविधा मिलेगी देश की पहली तेजस क्लास ट्रेन में आईआरसीटीसी ने इसके लिए टेंडर मांगे हैं तेजस ट्रेन 4 अक्टूबर को लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चल सकती है इसका रेट लखनऊ पहुंच चुका है वहीं तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आईआरसीटीसी के सीएमडीएमपी मॉल लखनऊ आ रहे हैं तेजस ट्रेन कारपोरेट सेक्टर की वह ट्रेन होगी ।


और रेलवे केवल ऑपरेशनल जिम्मेदारी निभाएगा टिकट बुकिंग खानपान पार्सल सुविधा सहित सभी कमर्शल गतिविधियां आईआरसीटीसी के जुम्मे रहेंगी टिकट बुकिंग भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही होगी बेसिक गिराया शताब्दी एक्सप्रेस के करीब होगा जबकि हर सीट की बुकिंग परकिराया तेजी से बढ़ेगा आईआरसीटीसी इस ट्रेन के यात्रियों को विमान यात्रियों जैसी सुविधाएं देने की तैयारी कर रही है जिसमें आलीशान होटल की कैटरिंग सर्विस और एअरहोस्टेज की तर्ज पर ट्रेन होस्टेज की सुविधा देने वाली है ट्रेन यात्री टिकट बुक कराते समय यात्री टैक्सी की बुकिंग भी करा सकते हैं टैक्सी यात्री को उनके बताए गए स्थान से लेकर बोगी  तक पहुंचाएगी यात्री के पास समय ना हो तो वह टिकट बुक करते समय घर से ही सीट तक सामान लाने की सुविधा भी चुन सकेगा आईआरसीटीसी सामान को सुरक्षित तरीके से यात्री की सीट तक पहुंचाएगा मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी श्रीवास्तव का कहना है कि रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेन चलाने के लिए मिली गाइडलाइन के अनुसार प्रक्रिया तेज कर दी गई है ऐसी ट्रेन होगी जिसमें यात्रियों को सबसे अधिक आधुनिक सुविधाएं मिलेगी बुद्धा सर्किट और महाराजा एक्सप्रेस जैसी लग्जरी ट्रेन चलाने का अनुभव रखने वाली आईआरसीटीसी का गोमती नगर एक आलीशान होटल बन रहा है यह 2 साल में तैयार हो जाएगा और आने वाले समय में आईआरसीटीसी यात्रियों को सफर करते समय कम बजट में अच्छी सुविधाएं देगी।