1 महीने तक इन इलाकों में नहीं मिलेगी गंगाजल की मिठास





सिंचाई विभाग हर साल अक्टूबर में गंग नहर की सफाई करता है इस दौरान नहर में सिल्ट को साफ किया जाता है जिस कारण गंग नहर की सफाई के चलते 1 महीने तक हिंडन नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को गंगाजल की सप्लाई नहीं मिल पाएगी लेकिन विकास प्राधिकरण अपने नलकूपों से सभी एरिया में जलापूर्ति करेंगे इस कारण से लोगों को 24 घंटे में से सिर्फ दो घंटे ही पानी दिया जाएगा प्रताप विहार स्थित प्लांट से वसुंधरा के वैशाली सूर्य नगर कौशांबी और वैशाली को आपूर्ति के लिए हर दिन 23 क्यूसेक गंगाजल मिलता है इसके बंद हो जाने पर निगम अब अपने नलकूपों से जल की सप्लाई करेगा इंदिरापुरम गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जलापूर्ति को लेकर प्रताप विहार प्लांट से हर दिन 23 क्यूसेक गंगाजल देता है गंगा जल की आपूर्ति बंद होने से यहां भी नलकूपों का पानी नहीं मिलेगा इंदिरापुरम वसुंधरा जोन के साथ नोएडा में भी पानी का संकट गहरा गया है जिस कारण से प्रताप विहार गंगाजल के परियोजना अधिकारी ने कहा है कि 6 अक्टूबर से 1 महीने तक गंगाजल प्लांट से जलापूर्ति नहीं हो सकेगी ऐसे लोगों को पानी संभाल कर खर्च करना होगा