22 लाख की कीमती शराब के साथ 6 तस्करों को इंस्पेक्टर राजीव मिश्रा ने किया गिरफ्तार








के सी शर्मा

चुनार।मिर्जापुर।

लगभग 22 लाख की 177 पेटी  शराब आज बरामद करते हुएचुनार के प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र 6 शराब तस्करों धर दबोचा।पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे नशे मुक्ति अभियान के तहत चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा को सर्विलांस सेल व स्वाट टीम को मुखबिर के द्वारा सुचना मिली की बिहारी ढाबा चचेरी मोड़ के पास कार से अवैध शराब बिहार जा रहा है।

अगर अभी दबिश दी जाये तो तस्कर पकड़े जा सकते है।आनन फानन मे एक टीम गठित कर चुनार एसएचओ राजीव मिश्रा,सर्विलांस सेल प्रभारी प्रभारी वेद प्रकाश राय,स्वाट टीम प्रभारी राम स्वरूप वर्मा मय हमराही उक्त जगह दबिश देकर डीसीएम व स्विफ्ट डिजायर कार मे सवार 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
 दोनो वाहनो से 177 पेटीयो में अवैध शराब इम्पिरियल ब्लू/डबल ब्लू व्हिस्की (1593 लीटर) बरामद हुआ।
अवैध शराब की कीमत लगभग 22 लाख का बताया जा रहा है।


पकड़े गए आरोपीयो में  वेद प्रकाश सैनी निवासी पटौदी हरियाणा,मनीष राय निवासी सुल्तानपुर दानापुर बिहार,अशोक गौड़ निवासी अलीनगर चंदौली,बृजेश सिंह निवासी लखनी बिगहा दानापुर,पारस गौड़ निवासी अलीनगर चंदौली,रामवीर निवासी चंदौली है।
दोनो वाहन को सीज करके तस्करो को जेल भेज दिया गया है।इंस्पेक्टर राजीव मिश्रा ने बताया की अभियुक्त द्वारा शराब की फर्जी बिल्टी बनाकर हरियाणा से बिहार तस्करी की जा रही थी। बिहार में शराबबंदी है वहा इन लोगो को अच्छा मुनाफा होता था और यह लोग आपस मे पैसे को बाट लेते थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस को धोखा देने के लिए यह गाड़ियों का नंबर बदल बदल कर चलते थे।गैंग का सरगना मनीष राय है।