सूरजपुर चांदनी बिहार पुर के 36 गांव अंधेरे में मनाएंगे दीपावली



पप्पू जायसवाल

सूरजपुर जिले के दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के अधिकतर क्षेत्रों व गांव में 4 दिनों से अंधेरा छाया हुआ है वही चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के लगभग 36 गांवों में सोलर द्वारा लाईट दिया गया है जो कि धूप ना होने से सेवा ठप हो गया है वहीं ग्रामीणों गरीब ने बताया कि हमारा दिवाली अंधेरे में ही रहेगी कहां दिवाली दीपों का त्योहार है खुशियों का जहां चांदनी बिहारपुर के लगभग 30 गांव में धूप ना होने से अंधेरे में दिवाली मनाया जा रहा है
सूरजपुर जिले के दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के कोल्हुआ महूली खोहिर बैजनपाठ लुल्हु भुंडा तेलाईपाठ रसौकी उमझर रामगढ़ कछवारी जुड़वनिया नवडीया कछिया    खोड केसर बाकी  मोहरसोप बसनारा कैलाशनगर भुसकी जेल्हा खैरा करोटी चोगा सहित लगभग 3 दर्जन से अधिक गांव में धूप ना होने से 4 दिनों से अंधेरा छाया हुआ है जहां एक और धनतेरस दिवाली ही अंधेरे में गुजरा वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को काफी चिंता है जहां वही कोलुआ महुली से लगा आधा किलोमीटर दूर में विद्युतीकरण है  और इन गांव में अभी तक सरकार का कोई पहल नहीं किया गया है वहीं सौर ऊर्जा द्वारा लाईट देकर खानापूर्ति कर दिया गया है


 आए दिन बरसात के दिनों में अंधेरा छाया रहता है विद्युत लाइट को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान आकर्षित अभी तक नहीं हुआ है

अब इस अंधेरे में दीपावली प्रकाश का पर्व किस प्रकार मनेगा यह तो भगवान ही जाने ना जाने कब मुक्ति मिल पाएगी इन क्षेत्रवासियों को अंधेरे से और कब विकास हो पाएगा इन  क्षेत्रों का आजादी के इतने दशक बाद भी प्रशासन का रवैया बिल्कुल निरश है