रीवा पुलिस ने महज 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार किया हत्या का आरोपी



रीवा जिले गोविंद गढ़ थाना क्षेत्र में विगत 2 दिनों पहले दुकान में सो रहे व्यापारी विकाश गुप्ता उम्र 25 वर्ष  की आरोपी ओमप्रकाश पटेल ने हत्या कर दी थी  जिस पर गोविंदगढ़ की पब्लिक ने पूरे गोविंदगढ़ को 1 दिनों के लिए बंद किया था और वही चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी जिस पर रीवा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल ने परिजनों से महज 48 घंटों का समय मागा था    गठित की गई पांचो टीम का बहुत ही सराहनीय कार्य रहा महज 48 घंटों के भीतर हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन व उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा के कुशल मार्गदर्शन पर रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी जिस पर दिनांक 28 और 29 की दरमियानी रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए  आरोपी ओमप्रकाश उर्फ भोला पटेल महिला आरोपी नेहा खान को गिरफ्तार किया आरोपियों के कब्जे से घटना में शामिल हथियार व दुकान से चोरी गया सामान व नगदी सहित मोबाइल फोन हत्या में  शामिल फावड़ा को जप्त कर लिया है पुलिस के द्वारा आरोपी को रिमांड में लिया गया है आरोपी से हो सकते है और भी बड़े खुलासे।