9 अक्टूबर को होगा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 21 वां दीक्षांत समारोह




Hari om Gupta
कानपुर नगर, चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौधेागिक विश्विधालय कानपुर अपना 21वां दीक्षान्त समारोह मनाने जा रहा है। यह दीक्षान्त समारोह कल 9 अक्टूबरको सीएसए के कैलाश भवन प्रेक्षागार में आयोजित होगा। 21वंे दीक्षांत समारोह में समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल करेंगी यह जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान सीएसऐ के कुलपति डा0 सुशील सोलोमन ने दी।उन्होने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जल संरक्षण एवं पर्यावरण विद् डा0 राजेन्द्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि एवं शिक्षा अनुसंधान मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार शिरकत करेंगे। बताया कि दीक्षिान्त समारोह का यह वर्ष मुख्य है तथा डा0 राजेन्द्र प्रसाद 8 अक्टूबर को ही आ जायेंगे तथा वह जल के ऊपर ज्यादा और आवश्यक काम करने की आवश्यकता को बतायेगे। समारोह में 25 छात्र जूनियर हाईस्कूल के होगे जो शहर के अलग-अलग विधालयों से आयेंगे, जिन्हे कुलाधिपति महोदया भेंट प्रदान करेगी। बताया यह नया कार्यक्रम है साथ ही शहर के वह 5 एनजीओ के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे जो अलग अलग विषयों पर कार्य करते है। पदकों की श्रेणी में कुलाधिपति स्वर्ण पदक 14 छात्रो को, विश्वविधालय रजत पदक 14 छात्र-छात्राओं को, विश्वविधालय काॅस्य पदक 14 छात्र-छात्राओं को दिए जायेगे। वहीं 12 प्रायोजित स्वर्ण पदक दिए जायेंगे। दीक्षान्त समारोह में पुस्तक पुरस्कार प्राप्त करने वाले विधार्थियों में एमएससी (कृषि) के 12, एमएससी (गृह विज्ञान ) के तीन, एसएससी (उधान) के दो छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया जायेगा। बताया प्रदान की जाने वाली उपाधियों में छात्र 84.2 प्रतिशत तथा छात्राएं 15.98 प्रतिशत है। वहीं कुलाधिपति स्वर्ण पदक 14, विश्विधालय रजत पदक 14, विश्वविधालय काॅस्य पदकर 14 तथा प्रयायोजित स्वर्ण पदक, कुल 54 पदक दिये जायेगे। पदकों में छात्रो की संख्या 64.81 तथा छात्राआं की 35.19 है। उन्होने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के शामिल होने के समय को लेकर बताया कि आनंदीबेन पटेल 10.30 पर आयेगी तथा 10.35 बजे चन्द्रशेखर प्रतिमा पर चक्र अर्पण करेगीं, जिसके उपरान्त 10.55 बजे ग्रुप फोटोग्राफी होगी। बताया इसके बाद शोभायात्रा तथा 12.45 बजे दीक्षान्त समारोह की घोषणा होगी। दीक्षान्त समारोह का समय 1.30 घण्टे का होगा।