सिरमौर में निकली चुनरी यात्रा में उमड़ा भक्तों का समूह






सिरमौर।रीवा।म प्र। सर्व धर्म समिति के बैनर तले एवं समाजसेवी व पत्रकार सौदामिनी गुप्ता के नेतृत्व में 51 मीटर सर्व धर्म विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई इस विशाल चुनरी यात्रा में 700 से ज्यादा महिलाएं व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरमौर की छात्राओं ने कतार बद्ध होकर लाल पीली साड़ी में भाग लेकर सामाजिक एकता सद्भावना का परिचय देते हुए गायत्री मंदिर से चुनरी यात्रा प्रारंभ करते हुए रीवा रोड चचाई रोड न्यायालय रोड एवं डभौरा रोड से होते हुए बजरहा टोला स्थित फूलमती माता को ढोल बैंड बाजा के साथ जय माता दी का उद् घोष के साथ जयकारा लगाते हुए चुनरी समर्पित की माताएं बहने मित्रगण सर्वधर्म परिवार के सदस्य कतार बद्ध होकर जिस तरह से चुनरी यात्रा निकाली गई नगर वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया चुनरी यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया गायत्री मंदिर परिसर में श्रद्धा के साथ हजारों लोगों ने माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया महिलाओं युवतियों ने चुनरी यात्रा के आगे आगे गरबा करते हुए माता रानी के गीतों पर नृत्य करते हुए चल रही थी नगर भ्रमण के दौरान रास्ते में स्वागत के लिए खड़े व्यापारियों व नगर वासियों द्वारा पुष्पों की बरसात कर जयघोष किया गया फूलमती माता के मंदिर में माता को विशाल चुनरी चढ़ाई गई साथ ही उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया

चुनरी यात्रा ने 3 घंटे किया नगर भ्रमण

दोपहर 1:00 बजे से गायत्री मंदिर से शुरू की गई चुनरी यात्रा नगर भ्रमण पर निकली तो ऐसा लग रहा था मानव संपूर्ण सिरमौर नगर भक्ति के एक रंग में समाहित होकर खुशियों से सरोवर हो रहा है पैदल यात्रा के दौरान 3 घंटे तक चुनरी यात्रा नगर में भ्रमण करती रही 2 किलोमीटर की लंबाई में चल रहे श्रद्धालुओं ने जिस चौराहा और नाके से होकर यात्रा निकाली वहां उपस्थित वरिष्ठ जन एवं बच्चों द्वारा अलग ढंग से चुनरी यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया लाल पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं एवं छात्राएं यात्रा में चल रहे थे लोग अपना कामकाज छोड़कर माता रानी की चुनरी यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए थे चुनरी यात्रा को सफल बनाने में समाजसेवी पत्रकार सौदामिनी गुप्ता घनश्याम सोनी सरदार सोनी कैलाश गुप्ता विजय सोनी सचिन गुप्ता पत्रकार नरेंद्र गौतम मिथिलेश गुप्ता शिवम गुप्ता शुभम गुप्ता दीक्षा गुप्ता एवं सिरमौर थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में चुनरी यात्रा में शामिल होकर भक्तों एवं श्रद्धालुओं में अपना विशेष योगदान दिया