धूमधाम से मना दशहरा सुरक्षा रही चाक-चौबंद




सिंगरौली मध्य प्रदेश असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा का त्यौहार मंगलवार को सिंगरौली जिले के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम के साथ मनाया गया। मोरवा में मां दुर्गा की नौ दिनों तक हुई उपासना के बाद मंगलवार को दशहरा का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। तिथि अनुसार मंगलवार पड़ने के कारण कई दुर्गा पूजा समितियों द्वारा आज मूर्तियों का विसर्जन नहीं किया गया, हालांकि दशहरे को लेकर कल ही तैयारियां पूर्ण कर दी गई थी। सोमवार शाम तक मोरवा स्थित *एनसीएल ग्राउंड में करीब 40 फीट का रावण* तैयार कर क्रेन की मदद से खड़ा कर लिया गया था। हर वर्ष की भांति यहां रावण दहन का आयोजन शिव मंदिर सिंगरौली समिति द्वारा बड़े धूमधाम से किया जाता रहा है। इस आयोजन को देखने के लिए हज़ारों की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ *सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, पार्षद सीमा तिवारी, परमेश्वर पटेल समेत क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध लोग व प्रशासन के अधिकारी* भी मौजूद रहे। रावण दहन के आयोजन में करीब *डेढ़ घंटे तक चली आतिशबाजी* का नजारा देख कर स्थानीय लोग रोमांचित हो उठे।

*चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था*
दशहरा पर्व पर किसी भी असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने एवं यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु *अनुविभागीय अधिकारी डॉ कृपाशंकर दिवेदी एवं मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* की अगुवाई में पुलिस बल जगह - जगह तैनात रही। इसके लिए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगाया गया था।