पीढ़ियां पूछेंगी सवाल वसीयत में क्या दिया -डॉ महेश शर्मा





गौतमपीढ़ियां पूछेंगी सवाल वसीयत में क्या दिया -डॉ महेश शर्मा
पीढियां पूंछेगी सवाल वसीयत में क्या दिया- डॉ महेश शर्मा
 बुद्ध नगर के दूसरी बार सांसद बने  पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने कहा है कि केवल 9% ही प्लास्टिक कचरा रिसाइकिल हो पाता है बाकी सब हम पर और धरती माता पर बोझ बन जाता है इसे खत्म करने के लिए जन भागीदारी की बेहद आवश्यकता है अगर ऐसा नहीं होगा तो आने वाली पीढ़ी हमसे यह नहीं पूछेंगे की विरासत में क्या था बल्कि या पूछेगी कि वसीयत में आप हमें क्या देकर जा रहे हैं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ आव्हान की याद दिलाई उसके अलावा उन्होंने अमेठी में चुनाव प्रचार का जिक्र भी किया उन्होंने प्राधिकरण की सीईओ की कार्रवाई की भी चर्चा की शर्मा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और नोएडा विधायक पंकज सिंह के साथ सेक्टर छह स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र से डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने वाली 15 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इससे पहले 125 गाड़ियां कचरा इकट्ठा करने के काम में लगी हुई हैं अगले 1 सप्ताह में अन्य गाड़ियों को शामिल किया जाएगा अभी तक नोएडा में 90% एरिया को इससे जोड़ा गया है आगे भी सारी गाड़ियों के आने के बाद पूरा नोएडा इन गाड़ियों के जद में आ जाएगा और हर एरिया में गाड़ी कचरा उठाने के लिए पहुंचने लगेगी जिससे लोगों की इधर-उधर कचड़ा करने की समस्या का समाधान होगा।