गांधी विचार पदयात्रा का हुआ समापन



सूरजपुर।क्षत्तीसगढ़*

 सूरजपुर जिले के  चांदनी क्षेत्र बिहार पुर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी  के द्वारा आज महात्मा गांधी के 150 वाँ जन्मदिन पर गांधी के  उनकी सही सोच एवं सही विचार तथा उनके द्वारा तथा उनकी टीम के द्वारा किया गया दांडी यात्रा आंदोलन  को चांदनी क्षेत्र के कांग्रेसियों की दौरा  गांव गांव एवं पारा पारा तथा चौक में एक साथ खड़े होकर  उनकी विचारों को बारी बारी से व्यक्त तथा बताया गया ।गांधी विचार पदयात्रा की छठवाँ दिन तथा आखिरी दिन शुरुआत करने से पहले महात्मा गांधी के छाया चित्र पर मालार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात पदयात्रा प्रारंभ करते ग्राम पंचायत बेगारीडांड से शुरुआत करके नवगई पंचायत के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया गया तथा नवगई पंचायत में भी गांधीजी के  छाया चित्र  श्रद्धा सुमन किया गया वहाँ के बाद अपने आखिरी पड़ाव चाँदनी बिहारपुर के मुख्यालय की ओर रवाना हुए जहां कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं तथा शिक्षक ने भाग ली तथा साथ में गांधी विचार पदयात्रा में भाग लेकर गली गली में जाकर इस पदयात्रा में सहभागिता निभा कर सम्पन्न की ओर बढ़ाया। कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में जाकर ।श्रद्धांजलि देने के बाद ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिहार पुर के अध्यक्ष मंदेश गुर्जर के द्वारा गांधी की चली हुई रास्ते पर चलने को तथा उनकी सुभ विचार को बताया गया ।  नवीन कालेज बिहारपुर जन भागीदारी के अध्यक्ष अगस्त राम शर्मा के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को गांधी जैसा सोच विचार का होना चाहिए। युवा कांग्रेस के जिला सचिव जेपी सोनी के द्वारा सम्बोधन किया गया की गांधी का कहना था कि जो मनुष्य जैसा खाएगा अन्न वैसा उसके अंदर उपजेगा मन सब स्वछ भोजन करेगें तो स्वस्थ रहेंगे। हमेशा सत्य  एवं अहिंसा तथा प्रेम की भावना हर आदमी के पास होना चाहिए।अपने गांव शहर तथा राज्य को स्वछ रखेंगे तथा प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे इन्ही सब बातों पर सब एक साथ खड़े होकर गांधी विचार पदयात्रा के अंतिम दिवस पर शपथ ग्रहण लिए ।  कार्यक्रम में  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवादल  ओड़गी के अध्यक्ष बेचूराम बैश,लालू जायसवाल, महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिहार पुर बृजेश गुप्ता अ ज जा प्रकोष्ठ अध्यक्ष धर्मजीत सिंह रामगोपाल बैश रामधन काशी ब्रम्हदेव जायसवाल, शिवधन सिंह,रामलाल सिंह दयाशंकर वैस ब्रम्हदेव जायसवाल हजारी लाल गुप्ता शिवगोपाल जायसवाल, दिलकेश जायसवाल, मिठाई लाल यादव रामलाल सिंह रामबेचन सिंह लल्लूराम जायसवाल रामलल्लू साकेत, डेविड जायसवाल,सोनू देवांगन, एवं समस्त कार्यकर्ता बिहारपुर के सरपंच श्रीमती इन्द्र कुंवर उपसरपंच लल्लू पुरी  तथा प्रिंट मीडिया समस्त शिक्षक कर्मचारी छात्र छात्राओं थाना के कर्मचारियों आदि  प्रमुख रुप से उपस्थित थे।