भूमि विवाद में हुए नरसंहार में फरार चल रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल



घोरावल : 17 जुलाई को क्षेत्र के उभ्भा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए नरसंहार में 11 लोगों की जान चली गई व 25 से अधिक लोग घायल रहे। इस घटना में शामिल फरार चल रहे 14 आरोपियो के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने वारंटियों पर दस दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया। कोतवाली निरीक्षक सीपी पांडेय ने बताया कि अब तक 65 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।शेष फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश जोरो पर है।
पुलिस के मुताबिक नरसंहार मामले में 28 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी आधार पर सबकी गिरफ्तारी की गई। बावजूद इसके 14 आरोपित फरार रहे। बार-बार दबिश देने के बाद भी गिरफ्त में नहीं आए तो न्यायालय से वारंट जारी हुआ। वारंट जारी होने के बाद ही एसपी प्रभाकर चौधरी ने फरार आरोपियो पर इनाम घोषित कर दिया। भूमि विवाद में हुए नरसंहार के मामले में प्रकाश में आए अभियुक्त राजवीर पुत्र जोखन, सुर्य कुमार उर्फ सूरजे पुत्र कामता तथा शिवशंकर उर्फ शंकर पुत्र कामता निवासी बगदरा थाना गढ़वा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश भी रहे। इन तीनों को शुक्रवार की भोर उनके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पांडेय व चौकी प्रभारी शिवद्वार बजरंग बली चौबे मय हमराहियो के साथ उन सभी को उनके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आ‌र्म्स एक्ट एवं विभिन्न धाराओं के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया।