दिल्ली सरकार ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को दिया फरिश्ते दिल्ली का खिताब





दिल्ली के अंदर  आम आदमी पार्टी सरकार  दिन पर दिन  जनता के हितों में अनेकों फैसले लेती जा रही है जिससे लोगों को  अपने दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इसलिए सरकार ने काफी सारी योजनाएं  चालू कर रखी है  इन सबके  बावजूद दिल्ली में  आप अगर किसी का एक्सीडेंट हो जाता है  उसके लिए  सरकार ने  अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को फरिश्ते दिल्ली के नाम से  प्रोत्साहन देने की  योजना पर काम कर रही है  इसी के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ शुरू की 'फरिश्ते दिल्ली के' योजना। इस योजना में सड़क पर दुर्घटना में घायल होने वालों का नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज होता है।घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले लोग 'फरिश्ते' हैं, इन्हें पुलिस द्वारा ना परेशान किया जाएगा ना किसी तरह का खर्च देना होगा। पिछले डेढ़ साल में लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले 'फरिश्तों' को  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सम्मानित भी किया।