रामलीला के समापन पर सम्मान समारोह और लकी ड्रा का हुआ आयोजन





गोंडा व्यूरो पवन कुमार दिवेदी
गोंडा जनपद के इटियाथोक क्षेत्र के करूवापारा ग्राम पंचायत मे समापन के दिन
श्री रामलीला प्रबंध समिति श्री राम जानकी मंदिर करूआ पारा के द्वारा बंपर लकी ड्रा में पुरस्कार वितरित किया गया, जिसमें सात पुरस्कार के साथ साथ 21 सांत्वना पुरस्कार भी थे कई गांव के लोगों ने ₹10 को कूपन के माध्यम से बंपर लकी ड्रा में भाग लिया जिसमें बगाही  गांव में प्रथम पुरस्कार  अन्य पुरस्कार भी गांव के बाहर के लोगों को दिया गया उसके बाद में समिति के पूर्व पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर केशव राम शुक्ल दही बडा वाले,  संरक्षक राजित राम द्विवेदी , निर्देशक श्री अयोध्या प्रसाद ओझा  प्रशासक सुरेश कुमार पांडे ,संरक्षक मंडल के उपाध्यक्ष  मानिक राम द्विवेदी व  श्रीराम द्विवेदी , अध्यक्ष काशी प्रसाद ओझा उपाध्यक्ष जय प्रकाश पांडे व रामबिलास पाँडे, कोषाध्यक्ष अंबरीश द्विवेदी, सचिव राजेश पांडे , महामंत्री राजमणि पांडे , महाप्रबंधक सत्यप्रकाश ओझा, प्रबंधक सुनील पाँडे, प्रमोद पाँडे गिरजा शंकर ओझा, अतुल द्विवेदी, सुशील ओझा, जन्मेजय पाँडे, उमेश द्विवेदी, राहुल मिश्रा संगठन मंत्री कृष्णा राम पांडे, राजीव कुमार शुक्ला, राजेश ओझा जिला कार्यकारिणी सदस्य ब्लाक संयोजक हिंदू युवा वाहिनी ब्लाक इटियाथोक,पवन कुमार द्विवेदी पत्रकार  सहित हजारों ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। दस दिन चली राम लीला मंचन को क्षेत्र केशवनगर लोगो ने काफी सराहा व दूर दूर से देखने वाले आए ।इस राम लीला मंचन की सबसे बडी विशेषता है कि यहां गांव केशवनगर लिए कलाकारो को अपनी प्रतिभा दिखाने काफी मौका मिलता है ।इस कार्यक्रम मे विगत कुछ वर्षो से लखनऊ की एक संस्था के द्वारा कलाकारो वा पदाधिकारियो को सम्मानित करता है जिससे उनके हौसले और बुलंद होते है ।