छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन सूरजपुर की बैठक संपन्न निम्न बिंदुओं पर हुई चर्चा







छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन सूरजपुर का जिला स्तरीय अहम बैठक जिला संयोजक निर्मल भट्टाचार्य एवम विजय साहू की अध्यक्षता में प्री मैट्रिक बालक छात्रावास सूरजपुर में संपन्न हुईबैठक में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया--------*
1) पदोन्नति/उच्चतर वेतनमान/समयमान वेतन को आधार मानकर न्यायालय के निर्णय के अनुसार कार्यवाही पर चर्चा।

2)स्वयं के व्यय से डी एड/बी एड डिग्रीधारियों को 2 वेतन वृद्धि हेतु जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर शासन तक अपनी बात पहुचाना।।
3) प्रधान पाठक/प्राथमिक शाला /के पदों पर 100%पदोन्नति।
*4)उच्च पदों पर पदोन्नति हेतु शासन से मांग की राजपत्र में संशोधन करें।

*5)जिला के समस्त विकासखंडों में एक साथ दिन/तिथि/समय पर परामर्श दात्री की बैठक कराने पर चर्चा।

*6)संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर चर्चा जिले के अंतर्गत समस्त वर्ग 3 के साथीयों को स्वेक्षा से संघ की सदस्यता दिलाना।

*7)पूर्व  सेवाकाल की अर्थात सहायक शिक्षक पंचायत अवधि की सी पी एस राशि कटौती की जानकारी एवं संबंधित शिक्षकों के खाते में जमा कराने पर चर्चा।।

*8)प्रत्येक माह  संगठन का जिला स्तरीय बैठक आयोजन के संबंध में चर्चा।।

*9)संगठन की सदस्यता ग्रहण कर चुके शिक्षकों के साथ भविष्य में होने वाले अप्रिय घटनाओं/कठिनाईयों में संगठन का सदैव सहयोग मिलने पर चर्चा चाहे वह वित्तीय संकट/विभागीय कार्य में  संगठन पूरी तन्मयता व् तत्परता के साथ सहयोग करने आदि पर विस्तृत चर्चा किया गया।।

*बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष विजय साहू,जिला संयोजक निर्मल भट्टाचार्य ,जिला सचिव महेंद्र राजवाड़े,जिला मिडिया प्रभारी राकेश कुमार सेंकराज,सह मिडिया प्रभारी महेंद्र सिंह,जिला सह संयोजक -रमेश गुप्ता,नागेश यादव,जिला मुख्य कार्यकारणी सदस्य - श्री चिंता मणि सिंह,बुधराम *सिंह,जगनारायण सिंह,गिरधारी सिंह,रामशुभग सिंह,बच्चा लाल चक्रधारी,महिपाल सिंह,विनोद साहू,दिनेश साहू,प्रभा शंकर,मनोज गुप्ता,विश्वनाथ सिंह आदि फेडरेशन के सक्रीय एवं कर्मठ पदाधिकारी  उपस्थित थे।।