बीना परियोजना के आवासीय परिसर में हुई चोरी की वारदात

सोनभद्र एनसीएल बीना परियोजना आवासीय परिसर स्थित आवास संख्या एम 931में बीते दिवस अज्ञात चोरों ने दरवाजा ताला तोड़कर घर में घुस गए और टीवी,गैस सिलेंडर,कलाई घड़ी,6 हजार रुपये सहित तमाम घरेलू सामानों पर हांथ साफ कर दिया भुक्तभोगी को रविवार चोरी की घटना का पता चला जिससे हड़कंप मच गया पुलिस को सूचना दे दिया गया है पुलिस जांच शुरू कर दिया है।पीड़ित एनसीएल कर्मचारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया हम 24 सितंबर को गृह जनपद रीवां मध्यप्रदेश गए हुए थे और एक आदमी को घर की चाभी दिया था जो रात में क्वाटर में सुरक्षा हेतु सोता था लेकिन दो दिन पूर्व वे आदमी कंही चला गया वापस शनिवार रात आया तो देखा ताला टूटा हुआ दरवाजा खुला था उसने तत्काल घर मालिक को सूचना दी।रविवार सुबह घर मालिक पीड़ित प्रदीप कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।उधर परियोजना कर्मचारियों ने आक्रोश व्याप्त करते हुए कहा कि हर महीने में चोरों द्वारा किसी न किसी कर्मचारी के आवासों को निशाना बनाया जा रहा है जिससे परियोजना कर्मचारियों को ड्यूटी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ट्रेड यूनियन सहित परियोजना कर्मचारियों ने एनसीएल प्रबंधन एंव पुलिस अधीक्षक से उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग किया है।