प्राथमिक विद्यालय साला सारस ताल में बच्चों को दिए गए स्वच्छ रहने के गुरु मंत्र



सूरजपुर:- स्वच्छता का जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान है इसकी जानकारी यदि बाल्य अवस्था मे हो जाये तो पूरा जीवन सफल हो जाये,आज स्वच्छता हेतु शासन को पहल कर लोगो को स्वच्छ रहने जागरूक करना पड़ रहा है वही एक प्राथमिक विद्यालय सारसताल है जहां के बच्चें नियमित रूप से स्वच्छ रहकर मिशाल पेश कर रहे है सूरजपुर जिले के विकास खण्ड प्रतापपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय सारसताल के शिक्षक रंजय सिंह द्वारा बच्चों को नियमित स्वच्छ रखने हेतु दिनचर्या में प्रेरित किया है यहां के बच्चे नियमित रूप से शौच के बाद एवं भोजन से पहले कतार बद्ध होकर नियमित हाथ धोते है ऐसे बच्चे जो हाथ पैर गंदा कर विद्यालय आते है उन्हें शाला में ही साबुन से हाथ पैर धुलवा कर तेल लगा कर बैठाया जाता है और भविष्य में स्वच्छ रह कर बिद्यालय आने की सीख दी जाती है शिक्षक के इस उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा ग्रामीण करते नही थकते है ।
15 अक्टूबर को हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर इस विद्यालय के बच्चों को भी हाथ धुलाई का कला बता कर स्वच्छ रहने का शपथ दिलाया गया ।
इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक रंजय सिंह, शिक्षिका सुनीता यादव, शाला प्रबन्ध समिति के धनेश्वर राजवाड़े,गणेश राम,उमाशंकर,महेश राजवाड़े,बलीराम,सतिकला, सुमित्रा,सहोदरी,पार्वती, आलम साय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।