आज के दौर में इंसान का नम्र होने के साथ साथ चतुर होना भी बेहद जरूरी है जाने क्यों



आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आगे निकलने की आपाधापी में लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने और छल कपट करने से भी बाज नहीं आते हैं ऐसे दौर में जीना है तो हर समय अपना दिमाग खुला रखना होगा आज के दौर में व्यक्ति का चतुर और खुले दिमाक वाला होना बहुत जरूरी है नहीं तो लोग सिर्फ आपको यूज़ करते रहेंगे और आप यूज़ होते रहेंगे आपकी होशियारी यह सिर्फ आपकी ताकत ही नहीं है आपका व्यक्तित्व इसमें अहम भूमिका निभाता है जीवन में अगर आप कुछ भी करना चाहते हैं तो उसकी चाबी है खुद पर विश्वास करना अगर आप आत्मविश्वास  नहीं है तो ज्यादातर आपके काम रुक रुक कर ही चलेंगे या यूं कहिए चलेंगे ही नहीं इसलिए अपनी काबिलियत पर कभी भी शक नहीं करना चाहिए आप हमेशा अपने से कहे कि मैं हर वह काम कर सकता हूं जो दूसरा कर सकता है यह काम मेरे लिए है इसके अलावा हमेशा आप अच्छी और सफलता से जुड़ी  प्रेरणादायक कहानियों को  इससे जीवन में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता रहेगा आज के दौर में अपने अंदर अच्छा व्यक्तित्व बनने के अलावा विकास लाने का एक और सबसे बड़ा कार्य है वह है अपनी दिव्य दृष्टि को खुला रखना दूसरों की बात को ध्यान से सुने और अपने दिमाग के बल पर अपना सुझाव या उत्तर दें अपने फैसलों को खुद के दम पर पूरा करें क्योंकि दूसरों के फैसलों पर चलना या कदम उठाना असफलता का मुख्य कारण होता है इसके अलावा कामयाब होने के लिए आपको अपने शारीरिक भाषा में भी सुधार करना चाहिए व्यक्तिगत विकास के लिए शारीरिक भाषा में सुधार लाना बहुत आवश्यक है इससे आप के विषय में बहुत कुछ पता चलता है चाहे वह आपके खाने का तरीका हो या बात करने का स्टाइल आपका बॉडी लैंग्वेज सब कुछ बयां कर देती है इस लिये  आप में सकारात्मक सोच जागृत करें चाहे आपकी बातें हो या आपके कार्य सभी जगह आपकी सकारात्मक सोच का होना अच्छे व्यक्तित्व के विकास के लिए बहुत जरूरी है जब कभी आपके सामने मुश्किल परिस्थितियां आए तो शांति से काम लेना चाहिए क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो मुश्किल के समय में घबरा जाते हैं इसलिए कभी भी मुश्किल पड़े तो घबराना नही चाहिए बल्कि इमरजेंसी के समय आपका दिमाग बिल्कुल खुला होना चाहिए तभी आप सामने आई हुई मुसीबत का डटकर सामना कर सकेंगे एक बात और आप भले ही कितने भी प्रतिभाशाली हो और बहुत बड़े व्यक्ति हो परंतु अगर आपके जीवन में विनम्रता नहीं है तो आपका व्यक्तित्व कभी अच्छा नहीं हो सकता बड़ा अहंकार करने वाले व्यक्तियों को कोई पसंद नहीं करता समय कैसा भी हो आप हमेशा खुश रहें और मस्त रहें दुनिया की हर चीज में खुशी देखने के प्रयास करें दूसरों के साथ हंसी मस्त रहें और आप हमेशा नए लोगों से जुड़ते रहे ज्यादा से ज्यादा नए लोगों से मिलना और उनसे बातें करना जरूरी है जिससे आप लोगों को अच्छी प्रकार से समझ पाते हैं लोगों की हां में हां मिलाने से बेहतर है कि आप उन्हें सुने सामने वाला आपसे क्या और किस मकसद से कह रहा है उस हिसाब से सोच कर उसको उचित जवाब देना चाहिए नहीं तो सामने वाला आप की सभ्यता का फायदा उठा कर अपना काम निकाल सकता है और आपको ठेंगा दिखा सकता है